Advertisement

मेवेदर के रिकॉर्ड की बराबरी से एक जीत दूर यह अनजान मुक्केबाज

पांच फीट दो इंच लंबे और मात्र 47 .5 किग्रा के वेनहेंग कद में कम लंबे, कम वजन वाले और मेवेदर से कहीं कम कमाने वाले हैं.

वेनहेंग मेनायोथिन वेनहेंग मेनायोथिन
विश्व मोहन मिश्र
  • बैंकॉक,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मुक्केबाजी विश्व के बाहर अनजान थाईलैंड के वेनहेंग मेनायोथिन महान मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर के 50 फाइट तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं, जो उन्हें खेल के महानतम खिलाड़ियों के बीच जगह दिलाएगा.

पांच फीट दो इंच लंबे और मात्र 47.5 किग्रा के वेनहेंग कद में कम लंबे, कम वजन वाले और मेवेदर से कहीं कम कमाने वाले हैं. मेवेदर पिछले साल संन्यास से वापसी करते हुए एमएमए स्टार कोनॉर मैक्ग्रेगोर से भिड़े थे. इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर रहा था.

Advertisement

वेनहेंग के पास अब मेवेदर के 50-0 के रिकॉड की बराबरी करने का मौका है. वेनहेंग का 50वां मुकाबला अप्रैल या मई में पनामा के लिराय एस्ट्राडा के खिलाफ थाईलैंड में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement