Advertisement

अजीब रन आउट! एक ही छोर पर PAK के दोनों बल्लेबाज, देखें Video

जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. पहले वनडे में मेजबान पाकिस्तान ने उसे 26 रनों से मात दी. इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमों ने अपने वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग अभियान की शुरुआत की.

Imam-ul-Haq and Haris Sohail (Twitter) Imam-ul-Haq and Haris Sohail (Twitter)
aajtak.in
  • रावलपिंडी,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है
  • पहले वनडे में मेजबान PAK ने उसे 26 रनों से हराया
  • मैच के दौरान इमाम अजीब तरीक से रन आउट हुए

जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. पहले वनडे में मेजबान पाकिस्तान ने उसे 26 रनों से मात दी. इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमों ने अपने वर्ल्ड कप सुपर लीग अभियान की शुरुआत की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/8 रन बनाए.   

रावलपिंडी वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल (71) और इमाम उल हक ने अर्धशतक जड़े. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान इमाम टीवी रेफरल की वजह से एलबीडब्ल्यू से होने से बच गए थे, उस वक्त वह 11 रन पर थे. उन्होंने 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 58 रन बनाए. वह अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद अजीब तरीके से रन आउट हो गए. उनका रन आउट होना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

दरअसल, इमाम उल हक और हारिस सोहेल दोनों एक ही छोर पर आ गए थे. 26वें ओवर की पांचवीं गेंद को इमाम ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला और फील्डर की ओर देखते रहे.

इस बीच दूसरे छोर पर मौजूद हारिस सोहेल ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन दोनों बल्लेबाज बैटिंग छोर पर आ गए. इससे जिम्बाब्वे को एक आसान रन आउट करने का मौका मिल गया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इमाम को आउट देने से पहले अंपायरों ने कुछ समय लिया. आखिरकार इमाम को जाना पड़ा. पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का वनडे डेब्यू कराया. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. शाहीन शाह आफरीदी ने 5 विकेट निकाले, जबकि वहाब रियाज ने 4 विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने 112 रन बनाए, फिर भी उनकी टीम हारी. मेहमान टीम 49.4 ओवरों में 255 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement