Advertisement

IPL: वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया? कोच फ्लेमिंग ने दिया ये जवाब

सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंदों में 83 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से रौंद दिया.

Veteran Australian all-rounder Shane Watson (PTI) Veteran Australian all-rounder Shane Watson (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने 5वें मैच में 53 गेंदों में 83 रन बनाए
  • चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद KXIP को 10 विकेट से रौंद दिया
  • CSK टीम के लिए अच्छा रहा शेन वॉटसन का फॉर्म में लौटना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन का फॉर्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था.

39 साल के सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से रौंद दिया. 83* रनों की पारी खेलने से पहले वॉटसन ने पिछली चार पारियों में क्रमश: 4, 33, 14, और 1 रन बनाए थे.

Advertisement

फ्लेमिंग ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रतिक्रिया में कहा, ‘इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे. हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं. आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं.’ यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया, फ्लेमिंग ने कहा, 'कुछ नही.’

उन्होंने कहा,‘अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है. अगर वह नेट्स पर खराब फॉर्म में होता तो समस्या थी, लेकिन वह अच्छा खेल रहे थे . यह समय की बात होती है. उनका फॉर्म हमारे लिए बहुत अहम है.’ 

10 विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है, लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. फाफ अच्छा खेल रहे थे और अब वॉटसन भी फॉर्म में लौट आए है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement