Advertisement

भारत को झटका, एशियन गेम्स में नहीं जाएंगी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू

एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बैंग शहर में होगा. भारोत्तोलक मीराबाई चानू इन खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार थीं.

मीराबाई चानू (getty) मीराबाई चानू (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

भारत की विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगी. पीठ दर्द से परेशान मीराबाई ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर आराम देने का आग्रह किया था. वह ओलंपिक क्वालिफायर के लिए खुद को तैयार करना चाहती हैं.

भारत के मुख्य कोच विजय शर्मा ने मीराबाई चानू को सलाह दी थी कि उन्हें जकार्ता में होने वाली प्रतियोगिता से नाम वापस लेकर इस साल नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

मणिपुर की इस खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में 48 किलो भारवर्ग में 194 (85 किग्रा+109 किग्रा) का भार उठा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 196 किग्रा (86 किग्रा+110 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था. यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है.

मौजूदा विश्व चैंपियन मीराबाई इस साल मई से पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं. पिछले सप्ताह जब दर्द से आराम मिला, तो उन्होंने मुंबई में अभ्यास शुरू किया, लेकिन फिर से दर्द शुरू हो गया.

अश्गाबात में एक नवंबर से विश्व चैंपियनशिप शुरू होने वाली है, जो इस साल ओलंपिक क्वालिफायर के लिए पहली प्रतियोगिता है. विजय ने पीटीआई से कहा, ‘यह एक दुर्लभ समस्या है, चिकित्सकों का कहना है कि उनके लिगामेंट में छोटी चोट है इसलिए वह एमआरआई और सिटी स्कैन में पता नहीं चल रहा है.’

Advertisement

उधर, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने पीटीआई को बताया कि कमर के दर्द और ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारी के लिए चानू ने समय मांगा है और इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है.

यादव ने कहा,‘ यह सही है कि मीराबाई चानू ने एशियाई खेलों से नाम वापस लेने के लिए हमें मंगलवार को ई-मेल भेजा है. उन्होंने बताया है कि वह कमर के दर्द से पूरी तरह निजात पाना चाहती हैं और ओलंपिक क्वालिफायर की उन्हें तैयारी करनी हैं.’

राखी हालदार (63 किलो), राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सतीश शिवलिंगम और अजय सिंह (77 किलो) और कांस्य पदक विजेता विकास ठाकुर (94 किलो) एशियाई खेलों के लिए भारतीय भारोत्तोलन दल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement