Advertisement

सिर से बहते खून की परवाह नहीं, बैंडेज लगा मैच खेलता रहा यह फुटबॉलर

सिर से बहते खून के बावजूद जॉनी इवांस ने मैदान से बाहर जाना मुनासिब नहीं समझा

जख्मी जॉनी इवांस जख्मी जॉनी इवांस
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

इंग्लिश प्रीमियर लीग के दौरान एक फुटबॉलर ने सिर में लगी चोट की परवाह किए बिना अपना खेल जारी रखा. वेस्ट ब्रोम टीम की ओर से खेलने वाला नॉर्दर्न आयरलैंड का यह डिफेंडर हेडर के प्रयास में बुरी तरह चोटिल हो गया था.

टीम को पिछड़ता देख इवांस नहीं मैदान नहीं छोड़ा
सिर से बहते खून के बावजूद जॉनी इवांस ने मैदान से बाहर जाना मुनासिब नहीं समझा. इंग्लैंड के हाउथॉर्न्स स्टेडियम में खेले गए उस घरेलू मैच को वेस्ट ब्रोम ने 0-2 से जरूर गंवा दिया, लेकिन इवांस के इस साहसपूर्ण प्रदर्शन को वहां के दर्शक सालों याद रखेंगे. लगातार पांच मैच जीतने के बाद वेस्ट ब्रोम की हार की निराशा इवांस के खेल से जरूर कम हुई होगी.

Advertisement

चोट लगने के बाद दोबारा खेल जारी रखने से पहले क्लब के मेडिकल स्टाफ ने इवांस का प्राथमिक उपचार किया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement