Advertisement

Wimbledon 2021: सेरेना विलियम्स बाहर, पहले दौर के मैच के दौरान चोटिल

दिग्गज सेरेना विलियम्स को विम्बलडन 2021 से बाहर होना पड़ा है. बेलारूस की अलेकसांद्रा सासनोविच के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गईं और उन्हें मैच से हटना पड़ा. 

Serena Williams (Twitter) Serena Williams (Twitter)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • सेरेना विलियम्स को तगड़ा झटका लगा है
  • सेरेना चोट के कारण बीच मैच से ही हट गईं

दिग्गज सेरेना विलियम्स को विम्बलडन 2021 से बाहर होना पड़ा है. बेलारूस की अलेकसांद्रा सासनोविच के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गईं और उन्हें मैच से हटना पड़ा. 

अमेरिकी धुरंधर विलियम्स का 8वां विम्बलडन एकल खिताब जीतने और मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना तब टूट गया, जब वह कोर्ट पर फिसल गईं और बाएं टखने में परेशानी हुई.

Advertisement

39 साल की सेरेना ने खेल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन एक रैली के दौरान उनका पैर अकड़ गया और वह कोर्ट पर गिर पड़ीं. मैच छोड़ने के वक्त पहले सेट में स्कोर 3-3 से बराबर था. 

किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब सेरेना को मुकाबले के बीच से हटने को बाध्य होना पड़ा. इससे पहले 1998 में भी उन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा था.

सेरेना ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले के बीच से हटने के बाद कहा, ‘आज मुकाबले से हटने से मेरा दिल टूट गया.’ उन्होंने कहा, ‘आज जब मैं कोर्ट पर उतरी और बाहर गई तो मैंने दर्शकों की शानदार गर्मजोशी और समर्थन को महसूस किया. यही मेरी दुनिया है.’

रोजर फेडरर को जब सेरेना के हटने के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, ‘हे भगवान. मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा.’ सेरेना सिर्फ दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर से बाहर हुई हैं. इससे पहले 2012 में उन्हें वर्जीनी रजानों के खिलाफ फ्रेंच ओपन के पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

उधर, वीनस विलियम्स ने अपने कैरियर के 90वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विम्बलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया. 5 बार की चैम्पियन 41 साल की वीनस ने 2018 के बाद विम्बलडन में पहला मैच जीता है. उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4- 6, 6-3 से हराया.

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थीं और पिछले 8 ग्रैंड स्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थीं. दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement