Advertisement

फेडरर ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब, 8वीं बार बने विंबलडन चैंपियन

फेडरर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर साल की शानदार शुरुआत की थी. जबकि फ्रेंच ओपन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

स्विस स्टार रोजर फेडरर ने विंबलडन खिताब जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से मात दी. इसके साथ ही 35 साल के फेडरर ने 19वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. साथ ही 8वां विंबलडन टाइटल हासिल कर पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास (7) को पीछे छोड़ दिया. फेडरर ने आखिरी बार 2012 में विंबलडन खिताब हासिल किया था.

Advertisement

पहली बार विंबलडन फाइनल में उतरे सातवीं सीड सिलिक को हराने में फेडरर को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने मौजूदा विंबलडन में बैगर कोई सेट गंवाए खिताबी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. विंबलडन की हरी घास पर यह मुकाबला एक घंटा 41 मिनट तक चला. फेडरर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर साल की शानदार शुरुआत की थी. जबकि फ्रेंच ओपन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.

फेडरर में जोश भरने में आगे रहती हैं उनकी पत्नी मिर्का.

सेट गंवाने से निराश मारिन सिलिक.

 

फेडरर विंबलडन के इतिहास में केन रोजवॉल के बाद पुरुष सिंगल्स के फाइनल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे. 1974 में ऑस्ट्रेलिया के 39 वर्षीय रोजवॉल विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे, तब उन्हें जिमी कॉनर्स से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

फेडरर के 19 ग्रैंड स्लैम

-विंबलडन -8, ऑस्ट्रेलियन ओपन -5, यूएस ओपन -5, फ्रेंच ओपन -1

ऑल टाइम : सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल

 -रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)-19

 -राफेल नडाल (स्पेन)- 15

 -पीट सैंप्रास (अमेरिका)-14

 -रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया)-12

 -नोवाक जोकोविच(सर्बिया)-12

विंबलडन ओपन एरा: सर्वाधिक सिंगल्स टाइटल

 -रोजर फेडरर- 8 (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017)

 - पीट सैंप्रास- 7 (1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999, 2000)

 -बी. बोर्ग- 5 (1976, 1977, 1978, 1979, 1980)

 

 What it means to make history...#Wimbledon @rogerfederer pic.twitter.com/amzokbYM36

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement