Advertisement

सेरेना 24वें ग्रैंड स्लैम से एक कदम दूर, 10वीं बार विंबलडन फाइनल में

अमेरिका की 25वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने जर्मनी की 13वीं वरीय जूलिया जॉर्जेज को 6-2, 6-4 से हराकर 30वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

मां बनने के कारण पिछले साल कोर्ट से बाहर रहीं सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने दसवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. खिताबी मुकाबले में उनका सामना जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा.

अमेरिका की 25वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने जर्मनी की 13वीं वरीय जूलिया जॉर्जेज को 6-2, 6-4 से हराकर 30वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. अगर सेरेना 2016 की तरह कर्बर को फाइनल में हराने में सफल रहती हैं, तो वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.

Advertisement

जर्मनी की 11वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने पहले सेमीफाइनल में लाटविया की 12वीं वरीय तथा पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को केवल 67 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया. वह दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं.

सेरेना पिछले साल अपनी बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. विंबलडन में लगातार 20 मैच जीतने वाली सेरेना अभी 36 साल 291 दिन की हैं और ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘यह रोमांचित करने वाला है. मैं यह भी नहीं जानती कि यह कैसा अहसास है. यह मेरा वापसी के बाद चौथा टूर्नामेंट है और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.’

अगर सेरेना आठवां खिताब जीतती हैं, तो वह स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़कर महिला वर्ग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी.

Advertisement

कर्बर के खिलाफ मुकाबले के बारे में सेरेना ने कहा, ‘वह ग्रास कोर्ट की बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं, लेकिन जो भी होगा मेरे लिए यह यादगार क्षण है.’ कर्बर अब ग्राफ के बाद विंबलडन जीतने वाली दूसरी जर्मन महिला खिलाड़ी बनने की करीब पहुंच गई हैं. ग्राफ ने अपना आखिरी विंबलडन खिताब 1996 में जीता था.

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन कर्बर को ओस्टापेंको को हराने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि लाटविया की खिलाड़ी ने कई असहज गलतियां कीं. कर्बर ने केवल दस विनर जमाये, लेकिन यह उनकी जीत के लिए पर्याप्त थे.

इस बीच पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में शुक्रवार को दो बार के चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा, तीन बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच का नडाल के खिलाफ 26-25 का रिकॉर्ड है.

पुरुषों में पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका के आठवें वरीय केविन एंडरसन और अमेरिका के नौवें वरीय जान इस्नर के बीच खेला जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. एंडरसन ने कल रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले मैच में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी.

यही नहीं, यह ओपन युग में पहला अवसर है, जब पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी 30 साल से अधिक उम्र के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement