Advertisement

Womens World T20: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 48 रन से हराया, लगातार चौथी जीत

महिला टी-20 विश्व कप में आज(शनिवार) को खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से मात दे दी है. भारत टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रहा है.

स्मृति मंधाना ने इस मैच में 83 रनों की पारी खेली(फोटो- ICC ट्वीटर) स्मृति मंधाना ने इस मैच में 83 रनों की पारी खेली(फोटो- ICC ट्वीटर)
राहुल झारिया/देवांग दुबे गौतम
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

महिला टी-20 विश्व कप में आज(शनिवार) को खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से मात दे दी. भारत टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रहा है. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के करियर की सर्वश्रेष्ठ 83 रन की पारी से भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत के 167 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 न पर ही सिमट गई. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत की, लेकिन सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (19) और एलीसे विलेनी (6) के लगातार गेंद पर आउट होने के बाद बाद टीम लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका कप्तान मेग लेनिंग के तौर पर 10वें ओवर में लगा. 

इसके बाद 11वें ओवर में  एश्नलेग गार्डनर पवेलियन लौट गईं. दोनों बल्लेबाजों ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. लेनिंग ने 10 रन वहीं,  गार्डनर ने 20 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की, लेकिन राधा यादव ने लेनिंग  को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. गार्डनर ने टिककर बल्लेबाजी करने का प्रयास किया मगर पूनम यादव ने उन्हें पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. 

Advertisement

भारत की पारी

बल्लेबाज स्मृति मंधाना के करियर की सर्वश्रेष्ठ 83 रन की पारी से भारत ने आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मंधाना ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिताली राज के बाद सबसे तेज 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मंधाना का शानदार तरीके से साथ दिय. उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के अलावा तीसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 68 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम ने हालांकि वेदा कृष्णमूर्ति, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा और अरूंधति रेड्डे का विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिया जिसके कारण टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं जुटा सकी. इन में तीन खिलाड़ियों का विकेट एलिसे पेरी ने लिया जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज रही. 

इससे पहले एशले गार्डनर (25 रन पर दो विकेट) ने मैच के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज तान्या भाटिया (02) को कप्तान मेग लानिंग के हाथों कैच कराया. स्मृति मंधाना ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करना जारी रखा जिससे भारत ने पहने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए. पावर प्ले के अगले ही ओवर में जेमिमा रौद्रिगेज (06) को डेलिसा किमिंस (42 रन पर दो विकट) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

Advertisement

मंधाना और रौद्रिगेज ने 44 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाली के लिए आई हरमनप्रीत ने अपनी पारी की शुरूआत में मोलिने की गेंद पर छक्का लगाकर अपने आक्रामक रूख का परिचय दिया. इस दौरान मंधाना ने चौका लगाकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

हरमनप्रीत 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर किमिंस का शिकार बन गई. उनका कैच हैंस ने लपका. अगले ही ओवर में मंधाना को भी मैदानी अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया लेकिन वीडियो समीक्षा में गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाती दिखी और अंपायर को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. 

मंधाना ने इसके बाद 18वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर 17 रन जुटाए. वह हालांकि अगले ही ओवर में शट (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हो गई. इसी ओवर में कैच लेने की कोशिश में विकेटकीपर एलिसा हीली और बेथ मूनी एक दूसरे से टकरा गयी लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement