Advertisement

वर्ल्ड बैडमिंटन : सिंधु और साइना सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर

भारत के सितारे किदांबी श्रीकांत चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • ग्लास्गो (स्कॉटलैंड),
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

भारत की स्टार शटलर वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की सुन यू (वर्ल्ड नंबर-6) को आसानी से 21-14, 21- 9 से मात दी. सिंधु की इस जीत के कुछ घंटे बाद ही साइना नेहवाल ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की वर्ल्ड नंबर-31 क्रिस्टी गिलमोर को 21-19, 18-21, 21-15 से हराया. यह मुकाबला 74 मिनट तक चला.

Advertisement

अब सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-16 साइना नेहवाल का मुकाबला जापान की ओकुहारा नोजोमी (वर्ल्ड नंबर-12) से होगा. जबकि पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचने के लिए चीन की युफी चेन (वर्ल्ड नंबर-10) से भिड़ेंगी. ये दोनों मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को होगा.

उधर, भारत के सितारे किदांबी श्रीकांत चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सोन वान ने वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत को 21-14, 21-18 से मात दी. यह मुकाबला 48 मिनट तक चला. श्रीकांत अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.

पहले गेम में वह शुरू से ही दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के सामने जूझते दिखे और अपने विपक्षी खिलाड़ी से वह हर मौके पर पीछे रहे. दूसरे गेम में हालांकि उन्होंने कुछ चुनौती जरूर पेश की, लेकिन यह उन्हें मुकाबला नहीं जिता सकी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement