Advertisement

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड हॉकी विश्व सेमीफाइनल में एक ही पूल में

एशियाई चैम्पियन भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में रखा गया है. हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2018 विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जो 15 से 25 जून तक खेला जायेगा.

भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें होंगी आमने-सामने भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें होंगी आमने-सामने
BHASHA/अमित रायकवार
  • लंदन,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

एशियाई चैम्पियन भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में रखा गया है. हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2018 विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जो 15 से 25 जून तक खेला जायेगा. इसमें पुरूष हाकी में दुनिया की शीर्ष दस टीमें भाग लेंगी.

भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
अभी तक मेजबान इंग्लैंड, रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, गत यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड, भारत, कोरिया और पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है. चार और टीमें हाकी विश्व लीग दूसरे दौर के जरिये क्वालीफाई करेंगी जो अगले साल जनवरी से अप्रैल के बीच खेला जायेगा.

Advertisement

18 जून को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. भारत इस साल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीत चुका है जबकि पाकिस्तान का इरादा बदला चुकता करने का होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement