Advertisement

वर्ल्ड नंबर-1 रोजर फेडरर ने जीता करियर का 97वां खिताब

फेडरर का यह रोटरडम टूर्नामेंट में तीसरी ट्रॉफी थी, जो उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के एक दिन बाद हासिल की.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • रोटरडम (नीदरलैंड्स),
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने अपने करियर का 97वां खिताब जीत लिया है. एबीएन एमरो वर्ल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-2 से हराकर फेडरर ने यह उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़िए- 36 साल के फेडरर बने टेनिस इतिहास के सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी

फेडरर ने दिमित्रोव पर सात भिड़ंत में सातवीं जीत दर्ज की, जिन्हें एक समय इस स्विस स्टार के खेलने की शैली की वजह से ‘बेबी फेड’ भी कहा जाता था. फेडरर का यह रोटरडम टूर्नामेंट में तीसरी ट्रॉफी थी, जो उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के एक दिन बाद हासिल की.

Advertisement

उन्होंने सेमीफाइनल में जीत से पांच साल से ज्यादा समय के बाद विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी की. यह 36 वर्षीय स्विस स्टार सेमवार को अपडेट होने वाली रैंकिंग में अाधिकारिक रूप से शीर्ष पर वापसी करेगा, फेडरर ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अब 100 करियर खिताब जीतने का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement