Advertisement

साउथैम्पटन में क्वारनटीन टीम इंडिया, एक-दूसरे से नहीं मिल सकते खिलाड़ी

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना होगा.

Twitter @ImRo45 Twitter @ImRo45
aajtak.in
  • साउथैम्पटन,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक पृथकवास पर रहना होगा
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 जून से शुरू होगा

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना होगा.

फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली भारतीय टीम के पास तैयारी का बहुत कम समय होगा. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के​ खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

Advertisement

भारतीय टीम रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन तक पृथकवास पर रही थी और अभी वह कम अवधि के दूसरे पृथकवास पर है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की चार्टर्ड विमान से यात्रा के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाड़ियों से बात की गई है.

अक्षर ने इस वीडियो में कहा, 'मैंने बहुत अच्छी नींद ली. अब हमें पृथकवास पर रहना है. हमें बताया गया है कि तीन दिन तक एक-दूसरे से भी नहीं मिल सकते तो हम इतने दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे.'

भारत की पुरुष और महिला टीमें एक विमान से इंग्लैंड रवाना हुई. लंदन पहुंचने के बाद भारतीय टीम बस से दो घंटे का सफर करके साउथैम्पटन पहुंची.

भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement