Advertisement

कोहली के झांसे में नहीं आ रहे जेमिसन... जानिए क्या है पूरा मामला

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नेट अभ्यास के दौरान अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके मौजूदा साथी और कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन उनके झांसे में नहीं आ रहे हैं.

Kyle Jamieson (PTI) Kyle Jamieson (PTI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
  • फाइनल की तैयारी में जुट गए हैं कप्तान विराट कोहली
  • RCB में कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नेट अभ्यास के दौरान अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कोहली के मौजूदा साथी और कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन उनके झांसे में नहीं आ रहे हैं.

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने खुलासा कि जेमिसन अपने साथ दो ड्यूक गेंदें भी लेकर आए हैं. साउथेम्पटन में 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों का ही उपयोग किया जाएगा. जेमिसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement

आरसीबी के कप्तान कोहली जब भी जेमिसन से नेट अभ्यास के दौरान ड्यूक गेंदों से गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, तो कीवी गेंदबाज उनके झांसे में नहीं आता है.

क्रिश्चियन ने कहा, ‘हम पहले सप्ताह से यहां है. हम तीनों (कोहली, जेमिसन और क्रिश्चियन) नेट सेशन के बाद बैठे हुए थे और वे दोनों टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे. विराट ने कहा- तो जैमी (काइल जेमिसन) तुमने ड्यूक गेंदों से बहुत गेंदबाजी की है...वे इस पर बात कर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘विराट के पूछने पर जेमी ने कहा, ‘हां, मेरे पास यहां भी दो ड्यूक गेंदे हैं. मेरे पास वहां जाने से पहले ऐसी गेंदों से गेंदबाजी करने का अनुभव होगा.’ इस पर विराट ने कहा, ‘अच्छा तो क्या तुम मुझे नेट्स पर उन गेंदों से गेंदबाजी करना चाहते हो. मुझे उनका सामना करने में खुशी होगी.’

Advertisement

क्रिश्चियन ने द ग्रेड क्रिकेटर्स यूट्यूब चैनल से कहा, ‘इस पर जैमी ने कुछ इस तरह से कहा, ‘आपको गेंदबाजी करने का मतलब ही पैदा नहीं होता.’ वह (कोहली) ड्यूक गेंदों से उसकी गेंदबाजी को परखना चाहते थे.’

पिछले साल के शुरू में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, तो जेमिसन ने कोहली सहित कई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement