Advertisement

WWE रेसलर बना 38वीं बार 24/7 चैंपियन, जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर भी नहीं कर पाए ये कारनामा

WWE Raw R Truth Wins 24/7 Tittle 38 times, John Cena Brock Lesnar: WWE रेसलिंग की दुनिया में जब भी चैम्पियन की बात होती है तो जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर, द रॉक जैसे सुपरस्टार के नाम सबसे पहले आते हैं. लेकिन WWE का एक टाइटल ऐसा भी है जिसे आजतक ये सुपरस्टार नहीं जीते हैं. वहीं एक रेसलर ऐसा भी है जो WWE के इस टाइटल को 38 बार जीतकर रिकॉर्ड बना चुका है.

WWE Raw R Truth Wins 24/7 Tittle 38 times, John Cena Brock Lesnar WWE Raw R Truth Wins 24/7 Tittle 38 times, John Cena Brock Lesnar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

WWE रेसलिंग की दुनिया में जब भी चैम्पियन की बात होती है तो जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर, द रॉक जैसे सुपरस्टार के नाम सबसे पहले आते हैं. लेकिन WWE का एक टाइटल ऐसा भी है जिसे आजतक ये सुपरस्टार नहीं जीते हैं. वहीं एक रेसलर ऐसा भी है जो WWE के इस टाइटल को 38 बार जीतकर रिकॉर्ड बना चुका है. हम बात कर रहे हैं WWE के 24/7 चैंपियनशिप के बारे में.

Advertisement

अपने स्टाइल और फुर्तीले दांव पेंच के लिए मशहूर WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ ने 38वीं बार 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया है. यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले इस टाइटल को 38 बार कोई जीत नहीं सका है. आर ट्रुथ ने अकिरा टोजावा को हराकार 24/7 चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

कहीं भी लड़कर जीत सकते हैं 24/7 चैंपियनशिप

WWE के 24/7 चैंपियनशिप को रेसलर कभी भी और कहीं भी लड़कर जीत सकते हैं. इसके लिए ये जरूरी नहीं कि इसे रिंग के अंदर ही जीता जाए. नियमों के मुताबिक शादी का कार्यक्रम हो, पार्क, बस, ट्रेन, प्लेन, कार पर्किंग, गोल्फ कोर्स, टॉयलेट या फिर स्कूल का लाइव इवेंट हो, रेसलर इसे कहीं भी जीत सकते हैं. ऐसे में सामने वाला रेसलर ये नहीं कह सकता कि अभी मैं रेसलिंग के लिए तैयार नहीं हूं.

Advertisement

20 मई 2019 को लॉन्च हुए WWE के इस चैम्पियनशिप का अभी तक का सफर काफी रोमांचक रहा है. इस आर ट्रुथ ने बेहद दिलचस्प तरीके से इस चैम्पियनशिप को 38 बार अपने नाम किया है. उन्होंने पार्क में, प्राइवेट बेड रूम में, प्लेन और कार पार्किंग में भी विरोधी विजेता को हराकर इस टाइटल को अपने नाम किया है.

2019 में रेसलर ड्रेक मेवरिक के पास भी यह टाटइल रहा लेकिन वो सोच भी नहीं सकते थे वो इस बेल्ट को अपनी शादी के दिन ही खो बैठेंगे. दरअसल, उनकी शादी समारोह में आर ट्रुथ जा पहुंचे और उन्हें चित करके टाइटल अपने नाम कर लिया. इस 24/7 टाइटल पर सबसे पहले टाइटस ओ नील ने कब्जा किया था. इस चैम्पियनशिप को अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स अपने नाम कर चुके हैं जिसमें भारतीय रेसलर जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, रॉबर्ट रुड, इलायस जैसे नाम शामिल हैं.

वीडियो में देखिए कैसे और कहां-कहां आर ट्रुथ ने जीती 24/7 चैम्पियनशिप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement