Advertisement

युकी खेलेंगे, बोपन्ना पीएसपीबी टेनिस टूर्नामेंट से हटे

युकी भांबरी, साकेत मयनेनी और अंकिता रैना सहित भारत के चोटी के खिलाड़ी पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. युकी अभी विश्व में 107वें नंबर पर हैं और देश के सर्वाधिक रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी हैं. वह ओएनजीसी का नेतृत्व करेंगे.

युकी भांबरी युकी भांबरी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

युकी भांबरी, साकेत मयनेनी और अंकिता रैना सहित भारत के चोटी के खिलाड़ी पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. युकी अभी विश्व में 107वें नंबर पर हैं और देश के सर्वाधिक रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी हैं. वह ओएनजीसी का नेतृत्व करेंगे.

हालांकि भारत के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (विश्व रैंकिंग आठ) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आठ टीमों के इस टूर्नामेंट से हट गए हैं. उन्होंने कहा, ‘दुबई में मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. मेरे फिजियो ने मुझे एक सप्ताह तक विश्राम करने के लिए कहा है.

Advertisement

भारत के नंबर दो खिलाड़ी साकेत मयनेनी गेल की तरफ से खेलेंगे जबकि रामकुमार रामनाथन आईओसीएल का नेतृत्व करेंगे. युकी की टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट विष्णु वर्धन भी होंगे. अंकिता रैना ओएनजीसी जबकि राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा भांबरी गेल की तरफ से खेलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement