Advertisement

भरोसा और मौका मिले तो युवराज पुरानी लय में जरूर लौटेंगे: अफरीदी

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20वें साल में भी अफरीदी की जगह कोई नहीं ले सकता. एशिया कप T20 में शनिवार को भारत से पाकिस्तान की हार के बाद इंडिया टुडे ने शाहिद अफरीदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी
सुरभि गुप्ता
  • ढाका,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड T20 से अपने संन्यास पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. तमाम अटकलों के बीच एक सच यह भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अफरीदी के 20वें साल में भी कोई उनका कोई सानी नहीं है. एशिया कप T20 में शनिवार को भारत से पाकिस्तान की हार के बाद इंडिया टुडे ने खास बातचीत में अफरीदी ने अपने दोस्त युवराज सिंह के खेल पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भरोसा और मौका मिले तो युवराज पुरानी लय में जरूर लौटेंगे.

Advertisement

1. भारत के खिलाफ T20 में मोहम्मद आमिर का स्पेल काफी बेहतरीन था. पांच सालों से क्रिकेट से दूर रहने के बाद आमिर सफलता के लिए काफी उत्सुक होंगे?
आमिर मैच्योर क्रिकेटर हैं. बैन के बाद वापसी पर उन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्होंने पिच और परस्थितियों काफी अच्छा इस्तेमाल किया. उनकी गेंदबाजी बेहतरीन थी. मोहम्मद आमिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को काफी उत्सुक हैं. हमें उनसे और भी उम्मीदें हैं. एशिया कप और आने वाले वर्ल्ड T20 में हम उनसे असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.

2. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने मैच गवां दिया, कमी कहां रही?
हम परिस्थितियों के हिसाब से नहीं खेले. हम अपने प्लान के मुताबिक नहीं खेले, जबकि भारत ने काफी होशियारी से खेला. विराट और युवराज की पारी बेहद महत्वपूर्ण थी. विराट ने ऐसे विकेट पर खेलने का अच्छा उदाहरण पेश किया.

Advertisement

3. विराट अपनी बल्लेबाजी से नए मानक स्थापित कर रहे हैं?
विराट बेहद बेहतरीन खिलाड़ी हैं, मौजूदा वक्त में वे इंडिया की बैटिंग लाइनअप के बैकबोन बन गए हैं.

4. काफी कठिनाई से आपके दोस्त युवराज ने कुछ रन बनाए. क्या आपको लगता है कि क्रिकेट में वापसी के बाद, वो पहले जैसा खेल रहे हैं?
युवराज ने देश के लिए बहुत अच्छा खेल खेला है. हाल में वो थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी पर अगर आप भरोसा करेंगे, तो वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

5. अभी कितना क्रिकेट और खेलना चाहते हैं?
मैं खुद को काफी एन्जॉय कर रहा हूं और बैट के साथ थोड़ा संघर्ष जारी है. मुझे एशिया कप में कुछ रनों की जरूरत है. इन रनों से वर्ल्ड T20 के लिए मुझे खुद पर भरोसा बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement