Advertisement

युवराज बने टी20 में एक हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर

इसके साथ ही वो (युवराज सिंह) विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के साथ उस क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर शामिल हैं.

युवराज सिंह युवराज सिंह
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

टीम इंडिया के धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2016 के पहले मैच में पहले नौ रन बनाते ही टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में भारत के लिए एक हजार से अधिक रन बनाने वाले युवराज चौथे जबकि दुनिया के 24वें बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

मैकुलम हैं इस क्लब के मुखिया
इसके साथ ही वो (युवराज सिंह) विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के साथ उस क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर शामिल हैं.

कोहली हैं क्लब के इंडियन लीडर
टीम इंडिया की ओर से सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाए. युवी ने इस आंकड़े को अपने 47वें टी20 मैच में बनाया. 1223 रनों के साथ कोहली टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उनके ठीक पीछे सुरेश रैना 1136 रनों के साथ दूसरे जबकि रोहित तीसरे स्थान पर खड़े हैं.

इतना ही नहीं इस से गेल, वार्नर, अफरीदी और डिविलियर्स समेत 23 खिलाड़ी पहले से जुड़े हैं. इस क्लब के मुखिया आज ही क्रिकेट से रिटायर हुए ब्रेंडन मैकुलम हैं.  मैकुमल एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement