Advertisement

टी 20 वर्ल्ड कप 2021

T20 WC: वापस स्टूडियो में लौटीं इस क्रिकेटर की वाइफ, T20 WC में निभा रहीं बड़ी भूमिका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया इस वक्त यूएई में है और मिशन टी-20 वर्ल्डकप में जुटी है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच कई खिलाड़ियों की फैमिली भी यूएई में ही मौजूद हैं. भारतीय तेज़ गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह अभी टीम के साथ हैं, जो उनकी पत्नी संजना गणेशन भी यूएई में हैं. संजना एक बार फिर स्टूडियो में वापस लौट गई हैं. (Photo: Instagram)

  • 2/6

संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं, जो क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़े कई बड़े इवेंट्स को कवर करती रही हैं. अब यूएई में टी-20 वर्ल्डकप चल रहा है, तब संजना गणेशन आईसीसी की तरफ से इस बड़े इवेंट को कवर कर रही हैं. इस दौरान टीवी इंटरव्यू, खिलाड़ियों, एक्सपर्ट्स से बात का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. 

  • 3/6

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी जब हुई थी, उसके बाद से ही संजना ने कुछ वक्त के लिए अपनी जॉब से ब्रेक ले लिया था. दोनों ही लगातार घूम रहे थे, साथ ही जहां पर जसप्रीत बुमराह का टीम के साथ टूर था वहां पर भी संजना गणेशन दिखी थीं.

Advertisement
  • 4/6

हाल ही में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपने इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड के ग्राउंड का दौरा किया था. मैनचेस्टर यूनाइटेड की गिनती दुनिया के सबसे बड़े क्लब में होती है. 

  • 5/6

इससे पहले भारत ने जब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेली, तब भी संजना गणेशन वहां पर मौजूद दीं. अनुष्का शर्मा और अन्य खिलाड़ियों की वाइफ के साथ भी संजना गणेशन की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. 

  • 6/6

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी. संजना गणेशन मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने मशहूर शो  Splitsvilla में भी हिस्सा लिया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement