Advertisement

T20 WC: आज भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका, टॉप ऑर्डर ने बढ़ाई कंगारुओं की टेंशन?

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-एक मुकाबले में गुरुवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

Aaron Finch and Dasun Shanaka. (Getty) Aaron Finch and Dasun Shanaka. (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • आज दुबई में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से
  • दोनों को सुपर-12 के अपने पहले मैच में मिली है जीत

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-एक मुकाबले में गुरुवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था, लेकिन इस बार उसे क्वालिफायर्स में खेलना पड़ा जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा. इसके बाद उसने सुपर-12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया.

Advertisement

अफ्रीका को हराने में ऑस्ट्रेलिया का छूटा था पसीना

दूसरी तरफ अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था.

कप्तान एरॉन फिंच खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वॉर्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए. मिशेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार है और इसके लिए वह फिंच और वॉर्नर पर निर्भर है. अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई स्पिनरों से पार पाना है तो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी संवारी थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. फिंच को मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ग्लेन मैक्सवेल का IPL वाला फॉर्म आएगा काम

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में आईपीएल के अपने फॉर्म बरकरार रखा है. उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराए हैं.

लेकिन श्रीलंकाई टीम में अच्छे स्पिनर हैं और ऐसे में यहां की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए  रन बनाना आसान नहीं होगा.

चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले महीश दीक्षणा की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा. लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का प्रदर्शन भी श्रीलंका के लिए काफी मायने रखेगा.

ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर

ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा. जोश हेजलवुड ने आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की. उनके साथ मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

यदि ऑस्ट्रेलिया शुरू में विकेट हासिल कर लेता है, तो श्रीलंका दबाव में आ जाएगा. सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन हेजलवुड और उनके साथियों के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी.

Advertisement

कप्तान दासुन शनाका को चरित असलंका, पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी अच्छे योगदान की उम्मीद रहेगी. असलंका ने पिछले मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुशल परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement