Advertisement

'पाकिस्तान की खुशियां सातवें आसमान पर, हमने लंबे समय तक इसका इंतजार किया'

पाकिस्तानी मीडिया ने टी20 विश्व कप में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे देश के क्रिकेट इतिहास में ‘खूबसूरत दिन’ बताया.

Shaheen Afridi of Pakistan takes a selfie alongside their team mates. (Getty) Shaheen Afridi of Pakistan takes a selfie alongside their team mates. (Getty)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधे
  • बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने हार का सिलसिल तोड़ा

पाकिस्तानी मीडिया ने टी20 विश्व कप में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे देश के क्रिकेट इतिहास में ‘खूबसूरत दिन’ बताया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी विश्व कप में 12 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए भारत को 10 विकेट से हराया. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का 29 सालों से चल रहा विजय रथ थम गया.  

Advertisement

‘डॉन’ ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच से पहले भारत के एक मशहूर टीवी विज्ञापन का मखौल उड़ाते हुए कहा,‘पाकिस्तान ने आलोचकों की ‘मॉक री’ बना दी.’

एक अन्य लेख में इसने कहा ,‘पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खूबसूरत दिन: पाकिस्तान की भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबे प्रशंसक.’

इसने कहा, ‘खेलों या किसी भी चीज में कानून और सिद्धांत को छोड़कर कुछ भी स्थाई नहीं है. दमदार टीमें, लगातार जीत, अपराजेय खिलाड़ी …सभी को बराबरी की टक्कर मिल जाती है या उनका भी खराब दिन आता है.’

इसने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के निराश प्रशंसकों को अगर लगता था कि उनकी टीम विश्व कप में भारत को कभी नहीं हरा सकेगी तो वे गलत थे. अगर भारतीय प्रशंसकों को लगता था कि वे विश्व कप में कभी पाकिस्तान से नहीं हारेंगे तो वे भी गलत थे.’

Advertisement

‘द डॉन’ ने कहा, ‘पाकिस्तान विश्व कप में भारत से 12 मैच हार चुका था. भारत का पलड़ा इस मैच में भी भारी रहने का अनुमान था, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तस्वीर ही बदल दी.’

‘अ स्पोटर्स’ ने लिखा, ‘भारत को 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान की खुशियां सातवें आसमान पर, हमने लंबे समय तक इसका इंतजार किया.’

‘एआरवाय न्यूज’ ने लिखा, ‘पाकिस्तान ने इतिहास रचा. भारत को विश्व कप के किसी मैच में पहली बार हराया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement