Advertisement

T20 WC, Ind Vs Afg: भारत के साथ मैच से पहले अफगानिस्तान ने किया बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी टीम में शामिल

T20 WC, Ind Vs Afg: अफगानिस्तान की टीम बुधवार को भारत के सामने होगी. अफगानिस्तान ने इस बड़े मुकाबले से पहले टीम में एक बदलाव किया है. संन्यास लेने वाले असगर अफगान की जगह नए खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है.

Asghar Afghan (ICC) Asghar Afghan (ICC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • भारत-अफगानिस्तान में बुधवार को मुकाबला
  • ग्रुप-2 में नंबर दो पर है अफगानिस्तान

T20 WC, Ind Vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो बड़े अंतर से इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान ने एक बड़ा बदलाव किया है. 

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने पिछले मैच में संन्यास ले लिया था, ऐसे में उनकी जगह अब एक नए खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अफगानिस्तान ने शराफ़ुद्दीन अशरफ को टीम में शामिल किया है. 26 साल के अशरफ ने अभी तक 9 टी-20 मैच खेले हैं, जबकि कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.  

Advertisement

बॉलिंग ऑलराउंडर शराफ़ुद्दीन अशरफ ने अपने डेब्यू मैच में ही 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसी साल अफगानिस्तान ने जब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेली थी, तब शरफुद्दीन अशरफ टीम का हिस्सा थे.

टीम इंडिया के खिलाफ 3 नवंबर को होने वाले मैच के लिए अशरफ उपलब्ध रहेंगे. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान अगर अपनी चोट से वापसी नहीं करते हैं, तो उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह मिल सकती है. 

बता दें कि अफगानिस्तान अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में 2 जीत हासिल कर चुका है. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड, नामीबिया को मात दी है. जबकि पाकिस्तान से उसे हार मिली थी. अगर अफगानिस्तान बुधवार को भारत को हरा देता है, तो वह सेमीफाइनल में भी पहुंच सकता है.

ये हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: हजरुतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमनुल्लाह गुरबेज, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), जी. नाइब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, नवीन उल हक 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement