Advertisement

T20 WC, Aus Vs Eng: बटलर के तूफान में उड़ गए कंगारू, 'मिनी एशेज़' मुकाबले में इंग्लैंड की जीत

T20 WC, Aus Vs Eng : ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले इंग्लैंड के बॉलर्स के सामने फेल हुई और बाद में जोश बटलर के तूफान में उड़ गई. इंग्लैंड ने सिर्फ 12वें ओवर में 126 के लक्ष्य को हासिल किया. 

T20 WC: Eng Vs Aus T20 WC: Eng Vs Aus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • 12वें ओवर में ही 126 रनों के टारगेट का पार किया

T20 WC, Aus Vs Eng: टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को खेले गए मिनी एशेज़ मुकाबले में इंग्लैंड ने बाज़ी मार ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले इंग्लैंड के बॉलर्स के सामने फेल हुई और बाद में जोश बटलर के तूफान में उड़ गई. इंग्लैंड ने सिर्फ 12वें ओवर में 126 के लक्ष्य को हासिल किया. 

इंग्लैंड की ओर से जोश बटलर ने तूफानी पारी खेली और 32 बॉल में 71 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इंग्लैंड की ओर से इस पारी में कुल 8 छक्के जड़े गए. इंग्लैंड ने सिर्फ जेसन रॉय, डेविड मलान का विकेट खोया, जॉनी बेयरस्ट्रॉ ने भी आते ही 2 छक्के जड़ दिए.

Advertisement

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें:

ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते वक्त सिर्फ 125 रन ही बना पाई थी, इंग्लैंड ने शुरुआत से ही विरोधी टीम को झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन, माइल्स ने शानदार बॉलिंग की. 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप-1 का हिस्सा हैं, दोनों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं. इंग्लैंड की ये लगातार तीसरी जीत है, ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में पहली हार है. ग्रुप-1 में इंग्लैंड टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर है. 

इंग्लैंड की पारी: (11.4 ओवर, 126/2)

  • पहला विकेट: जेसन रॉय 22 रन, बॉलर: एडम ज़ैंपा
  • दूसरा विकेट: डेविड मलान 8 रन, बॉलर: एश्टन एगर

ऑस्ट्रेलिया की पारी: (20 ओवर, 125/10)

Advertisement
  • पहला विकेट: डेविड वॉर्नर 1 रन, बॉलर: क्रिस वोक्स
  • दूसरा विकेट: स्टीव स्मिथ 1 रन, बॉलर: क्रिस जॉर्डन
  • तीसरा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल 6 रन, बॉलर: क्रिस वोक्स
  • चौथा विकेट: मार्कस स्टोइनिस 0 रन, बॉलर: आदिल रशीद
  • पांचवां विकेट: मैथ्यू वेड 18 रन, बॉलर: एल. लिविंगस्टोन
  • छठा विकेट: एश्टन एगर 20 रन, बॉलर: माइल्स 
  • सातवां विकेट: एरोन फिंच 44 रन, बॉलर: क्रिस जॉर्डन
  • आठवां विकेट: पैट कमिंस 12 रन, बॉलर: क्रिस जॉर्डन
  • नौवां विकेट: एडम जैंपा 1 रन, रनआउट
  • दसवां विकेट: मिचेल स्टार्क 13 रन, बॉलर: माइल्स

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेज़लवुड

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जॉस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्ट्रॉ, इयॉन मोर्गन, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement