Advertisement

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी है ‘होस्ट’ भारत, पहला टी-20 वर्ल्डकप जीतने में ये कनेक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है. इस वर्ल्डकप का आधिकारिक रूप से होस्ट भारत ही था. ऑस्ट्रेलिया और होस्ट भारत का एक खास कनेक्शन भी है, जानिए...

T20 World Cup Champion: Australia T20 World Cup Champion: Australia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया बना टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन
  • न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर इतिहास रचा

T20 WC: दुनिया को नया टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन मिल गया है, ऑस्ट्रेलिया ने महामुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया का ये पहला टी-20 वर्ल्डकप है, जो 14 साल के बाद मिल पाया है. लेकिन इस जीत में एक भारत का कनेक्शन भी है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास साबित हुआ है.

दरअसल, जब-जब भारत किसी बड़े आयोजन का होस्ट बना है, तब-तब ऑस्ट्रेलिया अपना पहला खिताब जीता है. और ये व्हाइट बॉल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में हुआ है, फिर चाहे वो 50 ओवर का वर्ल्डकप हो, चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब हो या फिर अब टी-20 का वर्ल्डकप.

Advertisement


ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्डकप 1987 में जीता था, उस वर्ल्डकप के होस्ट भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में अपनी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, इसका आयोजन भी भारत ने किया था. ये पहली चैम्पियंस ट्रॉफी थी, जिसका आयोजन भारत में हुआ था. 

अब 2021 का टी-20 वर्ल्डकप भी ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ है, खास बात ये है कि इस वर्ल्डकप का होस्ट भी भारत ही है. कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्डकप को यूएई और ओमान में शिफ्ट करना पड़ा, लेकिन होस्ट आधिकारिक रूप से भारत ही रहा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर भारत कनेक्शन लकी साबित हुआ. 

ऑस्ट्रेलिया के सभी आईसीसी इवेंट्स -
50 ओवर वर्ल्डकप- 1987, 1999, 2003, 2007, 2015
चैम्पियंस ट्रॉफी- 2006, 2009
टी-20 वर्ल्डकप- 2021

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जंग हुई. न्यूजीलैंड ने 172 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 85 रनों की पारी खेली. लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 साबित हुई और 19वें ओवर में ही उसने लक्ष्य को पा लिया. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ऐतिहासिक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement