Advertisement

T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मुकाबले के लिए ICC ने किया अंपायर्स का ऐलान, इस भारतीय को भी मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाले इस मुकाबले का खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमों ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, जिसके चलते मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है.

Nitin Menon (File) Nitin Menon (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • फाइनल मैच के लिए हुआ ऑफिशियल्स का ऐलान 
  • रंजल मदुगले निभाएंगे मैच रेफरी की भूमिका

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाले इस मुकाबले का खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमो ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, जिसके चलते मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फाइनल मुकाबले के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया है. जहां साउथ अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो फाइनल मुकाबले में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे. वहीं. भारत के नितिन मेनन तीसरे एवं पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर कुमार धर्मसेना फोर्थ अंपायर की भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि नितिन मेनन अपने पहले पुरुष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में थर्ड अंपायर की भूमिका निभाना यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वैसे भी नितिन मेनन इकलौते भारतीय अंपायर हैं, जो मौजूदा 20 वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग करते दिखाई दिए हैं.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में मैदान पर उतरेंगे.'

फाइनल मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका श्रीलंका के रंजन मदुगले निभाएंगे. जहां ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पीछे छोड़कर इस महामुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है.

फाइनल के लिए मैच अधिकारी-

मैच रेफरी: रंजन मदुगले

Advertisement

मैदानी अंपायर: मरैस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो

टीवी अंपायर: नितिन मेनन

फोर्थ अंपायर: कुमार धर्मसेना 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement