Advertisement

T20 WC: PAK गेंदबाज के मुरीद हुए ग्लेन मैक्सवेल, बताया क्रिकेट जगत का सुपरस्टार

पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. गुरुवार को अहम मुकाबले में बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है.

Glenn Maxwell and Haris Rauf (instagram) Glenn Maxwell and Haris Rauf (instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में जीते थे लगातार पांच मुकाबले 
  • टीम के इस प्रदर्शन में हारिस रऊफ ने निभाई अहम भूमिका

पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.गुरुवार को अहम मुकाबले में बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है.

पाकिस्तान के सेमीफाइनल तक के सफर में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की शानदार भूमिका रही. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी हारिस रऊफ के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. मैक्सवेल और हारिस रऊफ दोनों बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मैक्सवेल ने हारिस रऊफ से मुलाकात भी की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी भेंट की. मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वाकये की तस्वीर शेयर की है. साथ ही मैक्सवेल ने हारिस रऊफ की जमकर तारीफ भी की है.

मैक्सवेल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यह युवा खिलाड़ी  कितनी दूर आ गया है. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है, वह असाधारण है. वह एक शानदार इंसान और एक ग्रेट टीममेट हैं. और एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संवार कर रखूंगा. हारिस रऊफ आप एक सुपरस्टार हैं.'

हारिस रऊफ सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तानी टीम के अजेय अभियान में अभिन्न अंग रहे. इस दौरान रऊफ ने नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डालकर सबको प्रभावित किया और कुल आठ विकेट चटकाए. हालांकि वह सेमीफाइनल में कोई विकेट नहीं ले सके और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का यूएई में लगातार 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया. 

Advertisement

 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement