
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने सात बॉल शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे फॉर्मेट में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया. वहीं कीवी टीम को अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार और बढ़ गया है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी को जमकर इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगारू खिलाड़ी अपने जूते उतारते हैं और फिर उसमें बीयर डालकर पीते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू समेत वेड समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में है यह पुरानी प्रथा
जूते में बीयर डालकर पीना ऑस्ट्रेलियाई लोगों का एक पुराना रिवाज है. इस रिवाज को शूई के नाम से जाना जाता है. जूते में इसमें ज्यादातर समय बियर ही डाली जाती है, हालांकि कुछ लोग इसमें शराब डालकर भी पीते हैं. साल 2016 में मोटरसाइकिल रेसर जैक मिलर ने अपनी जीत की खुशी में इस तरह का सेलिब्रेशन किया था. बाद में फार्मूला ग्रां प्री स्टार्स और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी इसी तरह से जीत का जश्न मनाने लगे.
वॉर्नर-मार्श की शानदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने 28 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में दो विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मिचेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
लगातार तीसरे विश्व कप फाइनल में मिली हार
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचीं थी. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में वह पहली बार फाइनल में पहुंचीं, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. फिर 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों उसे बाउंड्री काउंट के आधार पर दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था. अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी वह खिताब नहीं जीत सकी.