Advertisement

T20 WC: IPL में प्लेइंग-11 में भी नहीं मिली थी जगह, WC में डेविड वॉर्नर के बल्ले से जमकर बरसे रन

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस फॉर्मेट में कप जीता है और फाइनल में डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली.

T20 WC: David Warner (PTI) T20 WC: David Warner (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • डेविड वॉर्नर ने फाइनल में खेली शानदार पारी
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी-20 वर्ल्डकप

T20 WC Final: टी-20 वर्ल्डकप का नया चैम्पियन अब ऑस्ट्रेलिया बन गया है. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस फॉर्मेट में कोई ट्रॉफी जीती है. महामुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जिम्मेदारी उठाई और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. 

आईपीएल 2021 में डेविड वॉर्नर पर कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन जब अपने देश के लिए लड़ने की बारी आई तब वॉर्नर ने सभी को पीछे छोड़ दिया. डेविड वॉर्नर को शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. 

Advertisement

आईपीएल के दौरान उठे थे वॉर्नर पर सवाल

टी-20 वर्ल्डकप के ठीक पहले खेले गए आईपीएल में डेविड वॉर्नर की फॉर्म ने दगा दी थी. लगातार फेल होने के बाद हालात ये हो गए थे कि सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था. ऐसे में डेविड वॉर्नर और SRH के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, तब लग रहा था कि SRH के साथ डेविड वॉर्नर का सफर खत्म हुआ. 

लेकिन डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त वापसी की है, एक फेल आईपीएल के बाद वह टी-20 वर्ल्डकप में अपने देश के लिए कमाल कर गए. टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर नंबर दो पर रहे, उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही रहे. 

The Bull rages on 🔥#T20WorldCup | #T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/1HyoPN4N0d pic.twitter.com/Y0dm7lx3tc

Advertisement
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन
•    बाबर आजम, पाकिस्तान- 303 रन
•    डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया- 289 रन
•    मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान- 281 रन

टी-20 वर्ल्डकप में डेविड वॉर्नर
•    14 बनाम साउथ अफ्रीका
•    65 बनाम श्रीलंका
•    01 बनाम इंग्लैंड
•    18 बनाम बांग्लादेश
•    89* बनाम वेस्टइंडीज़
•    49 बनाम पाकिस्तान (सेमीफाइनल)
•    53 बनाम न्यूजीलैंड (फाइनल)

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और 172 बनाए थे. फाइनल के हिसाब से ये स्कोर सही लग रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम किया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement