Advertisement

T20 WC: धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह रविवार को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार शिरकत करते हुए दिखाई देंगे.

Asghar Afghan (getty) Asghar Afghan (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • असगर अफगान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 
  • नामीबिया के खिलाफ खेलने जा रहे अपना आखिरी मुकाबला

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह रविवार को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार खेलते दिखेंगे. 33 साल के असगर ने 2018 में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मुकाबले में भी टीम की कप्तानी की. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने असगर के संन्यास की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने नामीबिया के खिलाफ टीम के तीसरे मुकाबले के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे. उनके पास बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड है.' 

Advertisement

ट्वीट में आगे लिखा गया है, 'बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है और देश के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए आभार जताता है. युवा खिलाड़ियों को उनका भरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.' 

दाएं हाथ के बल्लेबाज असगर अफगान ने अफगानिस्तान के लिए अबतक 6 टेस्ट, 114 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमशः 440, 2424 और 1351 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं. साल 2009 में अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले असगर टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम  के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में वह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. 

असगर अफगान फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था. असगर ने अफगानिस्तान के लिए 52 टी20 मुकाबलों में कप्तान की, जिसमें टीम को 42 मैचों में जीत मिली. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन आने वाले दिनों में असगर अफगान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 40 टी20 इंटरनेशनल में जीत दिलाई है. 

Advertisement

असगर ने 59 वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों में भी अफगानिस्तान का नेतृत्व किया. वनडे मैचों में उनकी कप्तानी में अफगान टीम ने 34 मुकाबले जीते और 21 में उसे हार मिली. वहीं टेस्ट क्रिकेट में असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान को दो मुकाबलों में जीत और इतने ही में हार का मुंह देखना पड़ा. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement