Advertisement

IND VS PAK T20 World Cup Live Streaming: कहां और कब देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच?

IND VS PAK T20 World Cup Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्डकप का मुकाबला खेला जाना है. आप ये मैच कहां और कैसे देख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आप यहां ले सकते हैं.

IND vs PAK (File) IND vs PAK (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

IND VS PAK T20 World Cup Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप का मैच रविवार को खेला जाना है. सुपर-12 राउंड के इस मुकाबले के लिए हर कोई इंतज़ार कर रहा है. मैच भले ही यूएई में हो रहा हो, लेकिन भारत में इसको लेकर पूरा माहौल बन चुका है. 

टीम इंडिया अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में पांच बार आमने-सामने हुई है, पांचों बार भारत ने इस जंग में बाज़ी मारी है. ऐसे में बाबर आजम की टीम के लिए विराट कोहली ब्रिगेड को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. 

क्रिकेट के इस सबसे बड़े मुकाबले को आप कहां देख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी ले लीजिए. 

कब और कहां पर खेला जा रहा है भारत-पाकिस्तान का मैच?
24 अक्टूबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भारत-पाकिस्तान की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी.

कहां देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का ये मैच?
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स ही वर्ल्डकप के सभी मैच भारत में दिखा रहा है. इसके अलावा दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल भी भारत के सभी मैचों को लाइव दिखाएगा. अगर आप ऑनलाइन इस मैच को देख रहे हैं, तो हॉटस्टार पर आप इसे देख पाएंगे.  

कहां मिल पाएगी मैच की पूरी कवरेज?
भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले की कवरेज आप aajtak.in पर देख सकते हैं. आजतक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप पर मैच की हर छोटी-बड़ी चीज़ से आपको रुबरु करवाया जाएगा. Aajtak.in पर टी-20 वर्ल्डकप के लिए स्पेशल कवरेज की जा रही है.

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement