Advertisement

T20 WC, Ind Vs Pak: ‘टीम इंडिया को नींद की गोली देनी पड़ेगी’, शोएब अख्तर ने बताया कैसे जीत सकता है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर हर किसी की नज़र है. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने एक मज़ाकिया अंदाज़ में बताया है कि पाकिस्तान को टीम इंडिया के सामने क्या करना होगा.

T20 WC: Ind Vs Pak (शोएब अख्तर) T20 WC: Ind Vs Pak (शोएब अख्तर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज
  • शोएब ने बताई PAK के लिए 3 अहम चीज़ें

T20 WC, Ind vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान कभी भी टी-20 वर्ल्डकप में भारत को हरा नहीं पाया है, इस बार भी दोनों टीमों को देखकर लग रहा है कि नतीजा ऐसा ही होगा. भारतीय टीम एक बार फिर इतिहास दोहरा सकती है, इस बीच जब मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बॉलर शोएब अख्तर से सवाल हुआ तो उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया. 

Advertisement

एक शो में शोएब अख्तर से पूछा गया कि टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान को क्या तीन चीज़ें करनी चाहिए. इसपर शोएब अख्तर ने मज़ाक में कहा कि इंडिया टीम को नींद की गोलियां देनी पड़ेंगी, विराट कोहली को इंस्टाग्राम से रोकना पड़ेगा और एमएस धोनी से कहना होगा कि तुम खेलने मत आ जाना.

हालांकि, इस मज़ाक के बाद शोएब ने बताया कि पाकिस्तान को स्ट्राइक रेट बेहतर रखना होगा, ओपनिंग को ज्यादा स्कोर करना होगा और सही स्कोर तक पहुंचाना होगा ताकि बॉलिंग यूनिट को मौका मिल सके. 

इसी शो में हरभजन सिंह ने कहा कि हमें शुरुआत बेहतर करनी होगी, अपना गेम खेलना होगा और किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं लेना होगा. शोएब अख्तर ने साथ ही एक ट्वीट भी किया, जिसमें बाबर आज़म को एक स्पेशल मैसेज दिया. और लिखा कि आपने घबराना नहीं है. बता दें कि ये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फेमस लाइन है, जिसका काफी मीम बनता है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार बड़े मैच खेलती रहती है, ऐसे में उसके पास इन मैचों का अनुभव है. वहीं पाकिस्तान लगातार बड़े मैच में आकर पैनिक करती दिखाई पड़ती है, इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में जाएंगे और भारत को हराकर रहेंगे. 

अगर भारतीय टीम की बात करें तो विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि हम इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं, जो भी शोर है वो बाहर ही है. ऐसे में हम अपनी पूरी तैयारी से मैदान में उतरेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement