Advertisement

T20 WC, Ind Vs Pak: मैच से पहले घुटने पर क्यों बैठे भारत के खिलाड़ी? हर कोई कर रहा तारीफ

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक घुटने पर बैठ कर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का समर्थन किया.

Rohit Sharma (Ind Vs Pak) Rohit Sharma (Ind Vs Pak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • खिलाड़ियों ने किया BLM का समर्थन

T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घुटने पर आकर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया. 

भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने क्रीज़ पर पहुंचकर एक घुटने पर बैठकर इस मूवमेंट का समर्थन किया. जबकि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बाउंड्री के बाहर ऐसा ही किया.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी घुटने पर तो नहीं बैठे लेकिन उन्होंने दिल पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का सपोर्ट किया. 


पिछले साल अमेरिका से शुरू हुए ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का लगातार दुनिया ने समर्थन किया है. इस मूवमेंट के साथ अब सभी तरह के भेदभाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है. टी-20 वर्ल्डकप में लगातार टीमें ऐसा ही कर रही हैं और मैच की शुरुआत से पहले इस तरह मूवमेंट का सपोर्ट कर रही हैं. 

 

 

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्डकप का ये हाई वोल्टेज मैच खेला गया. दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं, यही वजह है कि इस मैच पर हर किसी की नज़र रही थी. 

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी 

Advertisement

 

 

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement