Advertisement

T20 WC, Ind Vs Afg: अफगानिस्तान के इस बॉलर से टीम इंडिया की टॉप तिकड़ी को खतरा! नहीं बनते रन

T20 WC, Ind Vs Afg: भारत और अफगानिस्तान के मैच पर हर किसी की नज़र है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा.

T20 WC: Ind Vs Afg T20 WC: Ind Vs Afg
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • टीम इंडिया और अफगानिस्तान का मैच आज
  • राशिद खान की फिरकी से बचकर रहना होगा

T20 WC, Ind Vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया बुधवार को अफगानिस्तान का सामना करेगी. लगातार दो हार झेलकर आ रही टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. लेकिन अफगानिस्तान की चुनौती को पार पाना इतना भी आसान नहीं है.

अफगानिस्तान के पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं, जो टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को खासकर राशिद खान से बचकर रहना होगा, क्योंकि उनका रिकॉर्ड शानदार है. 

टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ राशिद

राशिद खान की गिनती इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में होती है. इंटरनेशनल मुकाबलों में राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाजों का सामना कम हुआ है, लेकिन आईपीएल में ये जंग जारी रहती है. अगर टॉप 3 बल्लेबाजों की ही बात करें तो केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली के लिए राशिद खान चुनौती बनते रहे हैं. 

राशिद खान बनाम भारतीय बल्लेबाज (टी-20 में)
•    केएल राहुल- 30 बॉल, 18 रन, 3 विकेट
•    विराट कोहली – 23 बॉल, 21 रन, 1 विकेट
•    रोहित शर्मा – 16 बॉल, 19 रन, 2 विकेट

टी-20 वर्ल्डकप में राशिद खान 

इस टी-20 वर्ल्डकप में भी राशिद की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. अफगानिस्तान की ओर से इस टी-20 वर्ल्डकप में राशिद ने ही सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. राशिद खान अबतक 7 विकेट ले चुके हैं, जबकि मुजीब उर रहमान के हाथ 6 विकेट आए हैं. 5 विकेट नवीन उल हक ने भी लिए हैं. 

अगर भारत की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने ही बनाए हैं. टीम इंडिया ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं, जिनमें दोनों में हार हुई है. रोहित शर्मा अभी तक सिर्फ 14, केएल राहुल सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement