Advertisement

T20 WC, India vs Afghanistan: मैच से पहले जमकर बोला रोहित-कोहली का बल्ला, लगाए धुआंधार शॉट, Video

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान का सामना करना है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार झेलनी वाली विराट ब्रिगेड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.

Kohli and Rohit during Nets (@BCCI) Kohli and Rohit during Nets (@BCCI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • भारत का आज अफगानिस्तान से अहम मुकाबला 
  • रोहित-विराट ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान का सामना करना है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार झेलनी वाली विराट ब्रिगेड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. आज (3 नवंबर) होने वाले मुकाबले में यदि उलटफेर होता है, तो भारत का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.

इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया. बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए.

Advertisement

रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित बिना खाता खोले हुए शाहीन आफरीदी का शिकार बन गए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा 14 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चौंकाने वाली बात यह हुई कि रोहित शर्मा ओपनिंग की बजाय तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे. 

विराट कोहली की बात की जाए, तो इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में भारतीय कप्तान ने 49 बॉल पर 57 रनों का योगदान दिया था. हालांकि इस पारी के बावजूद भारत को मुकाबले में हार मिली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली 17 गेंदें खेलकर महज नौ रन बना सके थे. ईश सोढ़ी ने विराट को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया था. 

Advertisement

भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होना है. वेन्यू बदलने के बाद भारतीय फैंस अब टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद कर रहे होंगे. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement