Advertisement

T20 WC: टीम इंडिया की हार पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का हिन्दी में ट्वीट, जीता सबका दिल

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम से वापसी करने की उम्मीद थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी विराट ब्रिगेड का यही हाल रहा और उसने गलतियों से सीख नहीं लिया.

Virat Kohli (getty) Virat Kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • NZ के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया पर उठ रहे सवाल 
  • टीम इंडिया के सपोर्ट में आए कुछ दिग्गज खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम से वापसी करने की उम्मीद थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी विराट ब्रिगेड का यही हाल रहा और उसने गलतियों से सीख नहीं लिया. नतीजतन केन विलियमसन की टीम के खिलाफ भी भारत को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के सपोर्ट में आ गए हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को लेकर दिल जीतने वाली बात कही है. पीटरसन का मानना है कि खेल में हार-जीत चलती रहती है.

Advertisement

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, 'खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है. कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए बाहर नहीं जाता है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है. कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है. 

41 साल के केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर हैं. खास बात यह है कि भारतीय फैंस के नाम वह अक्सर हिंदी में वह ट्वीट करते हैं. उदाहरण के लिए 15 अगस्त को भी भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भी पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर बधाई दी थी.

गौरतलब है कि केविन पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 110 रन बनाए. रवींद्र जडेजा (नाबाद 26 रन) और हार्दिक पंड्या (23) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच ईश सोढ़ी ने दो, जबकि टिम साउदी और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट लिया. 

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवरों में दो विकेट पर जीत हासिल कर ली. ओपनर डेरिल मिचेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 33 और मार्टिन गुप्टिल ने 20 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दोनों विकेट हासिल किए. 

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement