Advertisement

T20 WC: NZ के खिलाफ मुकाबले के लिए भज्जी ने चुनी प्लेइंग XI, इस धुरंधर को टीम में दी जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने जा रही है. 31 अक्टूबर को दुबई में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि भारत‌ को पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी.

Ishan Kishan (Getty) Ishan Kishan (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए हरभजन ने चुनी प्लेइंग XI
  • रविवार को दुबई में होगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने जा रही है. 31 अक्टूबर को दुबई में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि भारत‌ को पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत करने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना ही होगा. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली की माथापच्ची सही कॉम्बिनेशन को लेकर होगी. खासकर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार भूमिका को लेकर थिंक टैंक कुछ ज्यादा ही विचार-विमर्श कर रहा होगा. इस सबके बीच भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. भज्जी ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

रोहित शर्मा करें ईशान किशन के साथ ओपन

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं समझता हूं कि ईशान किशन को खेलना चाहिए. यदि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं तो भारत को अच्छी शुरुआत मिल सकती है, जिसकी टीम को जरूरत है. ईशान किशन अगर छह ओवर खेल गए तो स्कोर 40-50 नहीं, बल्कि 60-70 हो सकता है. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. किशन अगर क्रीज पर रहते हैं मौजूद रहते हैं, तो गेंदबाजों पर दबाव बना रहता है.' 

Advertisement

हरभजन ने आगे कहा, 'यदि ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली और चौथे पर पर केएल राहुल को रखना चाहिए. ऐसे में हमारा टॉप-4 काफी मजबूत रहेगा. वहीं, पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ही बैटिंग करने के लिए आएं.'

हरभजन ने प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को जगह दी है. इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'हार्दिक पांड्या को नंबर-6 पर वहां होना चाहिए. जिस दिन वह क्रीज पर रहता है और उसके शॉट अच्छे से कनेक्ट होते हैं, वह किसी भी गेंदबाज को नष्ट कर सकते हैं. उन्हें खेलना चाहिए, भले ही वह गेंदबाजी न कर सके. वह उस स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं जहां यह सबसे मुश्किल काम होता है.' 

'टी20 फॉर्मेट में नंबर-3 पर या ओपनिंग करते समय बल्लेबाजी आसान होता है. लेकिन जब आपको नंबर-5 पर जाने की जरूरत होती है, तो आपको पहली गेंद से ही हिट लगाना होता है. इसके लिए काफी स्किल और खेल की समझ होने की आवश्यकता होती है. हार्दिक पंड्या विश्व क्रिकेट में नंबर 6 या सात पर सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से हैं. जाहिर है, हार्दिक पंड्या का छठे नंबर पर होना जरूरी है.'

हरभजन ने आगे बताया, 'सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को खेलना चाहिए. शार्दुल अच्छे विकल्प हैं और उनका फॉर्म भी बढ़िया रहा है. वहीं, आखिरी तीन नंबर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती होने चाहिए.' 

Advertisement

हरभजन की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement