Advertisement

T20 WC, Ind Vs NZ: हार्दिक या शार्दुल? न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल जंग के लिए किसे चुनेंगे कोहली

T20 WC, Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया अपना पहला मैच हार चुकी है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारत अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेगा.

T20 WC: Hardik Pandya T20 WC: Hardik Pandya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड का रविवार को मुकाबला
  • क्या भारत करेगा प्लेइंग-11 में बदलाव?

T20 WC, Ind Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है. पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलने के बाद भारत की कोशिश रहेगी कि वह यहां जीत जाए और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखे. लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया के सामने प्लेइंग-11 को लेकर संकट है. 

Advertisement

क्या हार्दिक पंड्या को खिलाया जाएगा?

टीम इंडिया में सबसे बड़ा सवाल हार्दिक पंड्या को लेकर उठ रहे हैं. हार्दिक ऑलराउंडर हैं, लेकिन लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, नेट्स में हाल ही में उन्होंने कुछ बॉलिंग जरूर की है. लेकिन क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह ऐसा कर पाएंगे ये अभी तय नहीं है. 

टीम मैनेजमेंट अभी भी हार्दिक को खिलाने के मूड में है, क्योंकि बतौर फिनिशर उनपर भरोसा जताया जा रहा है. माना जा रहा है कि खासकर मेंटर एमएस धोनी के कारण हार्दिक पंड्या को टीम में रखा गया है. 

हार्दिक नहीं तो फिर कौन?

सवाल ये भी है कि अगर हार्दिक पंड्या को नहीं खिलाया जाता है तो फिर उनकी जगह कौन आ सकता है. सबसे बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर का है, जो तेज़ बॉलिंग करते हैं और साथ में कुछ हदतक तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में अगर प्लेइंग-11 में हार्दिक की जगह नहीं बनती है, तो शार्दुल को मौका मिल सकता है. 

Advertisement

क्योंकि इसके साथ टीम इंडिया को बॉलिंग का ऑप्शन मिल सकता है. अगर ईशान किशन को खिलाया जाता है तो वह सिर्फ बतौर बल्लेबाज़ ही खेल पाएंगे. ऐसे में उनके खेलने का चांस कम है, क्योंकि बतौर बल्लेबाज़ तो हार्दिक पंड्या खेल ही रहे हैं. 

टीम इंडिया की स्क्वॉड: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement