टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही, भारत के शुरुआती 4 विकेट 50 रन के भीतर ही गिर गए थे. जिसके बाद से टीम इंडिया इस मैच में वापसी नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वह ईश सोढ़ी ने दो, जबकि टिम साउदी और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली.
96 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 49 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. मिचेल को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवरों के बाद स्कोर- 96/2
12 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 94 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 49 और केन विलियमसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्राउंड पर हुआ शमी का जोरदार स्वागत, दर्शकों ने खूब बजाई ताली
10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 46 और केन विलियमसन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
7 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 27 और केन विलियमसन 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 44 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 19 और केन विलियमसन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
3.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को जसप्रीत बुमराह ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. चार ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28/1 रन है. डेरिल मिचेल 4 और केन विलियमसन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
3 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने 18 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 1 और मार्टिन गुप्टिल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. डेरिल मिचेल शून्य और मार्टिन गुप्टिल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में 5 रन आए.
94 रनों के योग पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. 18वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंड्या को ट्रेंट बोल्ट ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया.
17 ओवरों के बाद भारत ने 5 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या 21 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, IND Vs NZ: भारी पड़ा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का फैसला? न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल हुए टॉप बल्लेबाज
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत 12 महज रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब हार्दिक-जडेजा क्रीज पर उतरे हैं. 15 ओवर के बाद भारत- 73/5.
14 ओवरों के बाद भारत ने चार विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 11 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
12 ओवरों के बाद भारत ने चार विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 7 और हार्दिक पंड्या छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs NZ: पहली ही बॉल पर आउट होने से बचे रोहित शर्मा, वाइफ रितिका का ऐसा रहा रिएक्शन
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 9 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आठवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को ईश सोढ़ी ने गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 8 ओवरों में 41/3 रन है. अब विराट-पंत क्रीज पर हैं
छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को टिम साउदी ने डी. मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. अब रोहित-विराट क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर छह ओवरों में 35/2 रन है.
क्लिक करें- T20 WC, IND VS NZ: टी-20 वर्ल्डकप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, एंजरी के चलते होटल में ही रुका ये प्लेयर
पांच ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं. राहुल 13 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. एडम मिल्ने के इस ओवर में 15 रन बने.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 8 और रोहित शर्मा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन महज चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. किशन को ट्रेंट बोल्ट ने डी. मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. अब रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे हैं.
भारत ने दो ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. ये सारे रन केएल राहुल ने बनाए हैं.
पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक रन है. केएल राहुल ने यह रन बनाया.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. केएल राहुल और ईशान किशन क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर डाल रहे हैं.
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर टीम से बाहर, भारत ने किए ये दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जानी जाती है. लेकिन इस मुकाबले में थिंक टैंक शार्दुल ठाकुर को आजमा सकता है. शार्दुल इंग्लैंड दौरे के समय से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है.
यहां क्लिक करें- सानिया-शोएब ने बनाया बेटे का बर्थडे, जश्न में शामिल हुए बाबर समेत कई PAK खिलाड़ी
कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत 2003 के वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है. आखिरी बार इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें टकराई थीं. साउथम्पटन में हुए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था.
यहां क्लिक करें- T20 WC: आखिरी पारी खेलने के बाद रो पड़े असगर, बोले- पाकिस्तान से हार बनी रिटायरमेंट की वजह
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते हैं. पिछले 5 टी20 मैचों (दो सुपर ओवर भी शामिल) में भारत ने कीवी टीम को शिकस्त दी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में ही जीत कीवियों के हाथ लगी है.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ब्रिगेड की परीक्षा, आज नहीं जीते तो मुश्किल होगी आगे की राह!