Advertisement

T20 WC, Ind Vs NZ: क्या तिलिस्म तोड़ेगी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड की टीम के अलावा इस अंपायर से भी है आज लड़ाई!

T20 WC, Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को आमने-सामने हैं. ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना जरूरी है. इस मैच में जो अंपायर हैं, उनका और टीम इंडिया का रिकॉर्ड साथ में कुछ अच्छा नहीं रहा है.

T20 WC: Ind Vs NZ (File Pic) T20 WC: Ind Vs NZ (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला
  • सेमीफाइनल में जाने के लिए मैच जीतना जरूरी

T20 WC, Ind Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के सामने होगी. पाकिस्तान से पहला मैच गंवाने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं, सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है.

लेकिन भारत के लिए ये मुकाबला इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले 18 साल में न्यूजीलैंड को किसी ICC इवेंट में नहीं हराया है. लेकिन आज का मैच इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया को एक अंपायर से भी मुकाबला करना है. 

Advertisement

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले मैच में रिचर्ड कैटलबोरो, मरेस एराइसमस अंपायरिंग करेंगे. दोनों ही क्रिकेट वर्ल्ड के बड़े अंपायर हैं. लेकिन टीम इंडिया का रिचर्ड कैटलबोरो के साथ इतिहास अच्छा नहीं है. वो इसलिए क्योंकि 2014 से अभी तक भारत की टीम जिस भी ICC इवेंट्स के नॉकआउट मैच में पहुंची है, वहां अंपायर के रूप में रिचर्ड कैटलबोरो मौजूद रहे हैं और हर बार टीम इंडिया की हार हुई है. 

2014 के बाद से आईसीसी इवेंट्स में भारत

•    2014 टी-20 वर्ल्डकप – फाइनल, श्रीलंका बनाम भारत 
नतीजा: श्रीलंका जीता, अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो, इयान गुल्ड

•    2015 50 ओवर वर्ल्डकप – सेमीफाइनल, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
नतीजा: ऑस्ट्रेलिया जीता, अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो, कुमार धर्मसेना

•    2016 टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल – भारत बनाम वेस्टइंडीज़
नतीजा: वेस्टइंडीज़ जीता, अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो, इयान गुल्ड

•    2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल – पाकिस्तान बनाम भारत
नतीजा: पाकिस्तान जीता, अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो, मरेस एराइसमस

•    2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल – भारत बनाम न्यूजीलैंड
नतीजा: न्यूजीलैंड जीता, अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो, रिचर्ड इलिंगवर्थ

•    2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल – भारत बनाम न्यूजीलैंड
नतीजा: न्यूजीलैंड जीता, अंपायर: माइकल गॉ, रिचर्ड इलिंगवर्थ, टीवी अंपायर- रिचर्ड कैटलबोरो

Advertisement

खास बात ये है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और सोशल मीडिया पर अपने मीम्स के लिए ट्रेंड में रहने वाले वसीम जाफर ने भी इस बात का ज़िक्र किया है. वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में एक फोटो के जरिए बताया है कि आज के मैच में रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर हैं, नीचे इंडियन फैंस कह रहे हैं कि मुझे माफ करना ओम साईं राम.

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी हैं. दोनों को पाकिस्तान ने ही हराया है. ऐसे में अगर दोनों टीमों को सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो उन्हें मैच जीतना जरूरी होगा. जो भी टीम आज का मैच जीतती है, उसकी राह आगे के लिए आसान हो जाएगी. हालांकि, भारत को अपना नेट-रनरेट सुधारने पर भी ध्यान देना होगा. क्योंकि पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement