Advertisement

T20 WC, Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ब्रिगेड की परीक्षा, आज नहीं जीते तो मुश्किल होगी आगे की राह!

T20 WC, Ind Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो न्यूजीलैंड को हराना ही होगा.

T20 WC: Ind Vs NZ (File Pic) T20 WC: Ind Vs NZ (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी
  • अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं दोनों टीमें

T20 WC, Ind Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगा. भारत अभी तक एक मुकाबला खेला है और पाकिस्तान के हाथों हार चुका है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतना ही होगा. इसलिए भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच को वर्चुअल क्वार्टरफाइनल भी माना जा रहा है. 

Advertisement

आज जीतना क्यों है जरूरी?

भारत की टीम टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप-2 का हिस्सा है, अभी इस ग्रुप में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय ही है, ऐसे में अब लड़ाई दूसरी टीम के लिए है. अगर भारत आज के मैच में जीत जाता है, इसके बाद आने वाले सभी मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा. 

लेकिन अगर आज न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है और बाद में भारत अपने आने वाले सभी मैच जीतता है, तब सबकुछ नेट-रनरेट पर निर्भर करेगा. क्योंकि मुश्किल ये भी होगी क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच को दस विकेट से गंवाया था, ऐसे में उसका नेट रनरेट काफी कम है. 

अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को हरा देती है, आगे जाकर बाकी मैच भी जीत जाती है तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम बन जाएंगी.

Advertisement

क्लिक करें: क्या तिलिस्म तोड़ेगी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड की टीम के अलावा इस अंपायर से भी है आज लड़ाई! 

अभी क्या है ग्रुप-2 का हाल

•    पाकिस्तान – 3 मैच, 3 जीत, +0.638 नेट रनरेट
•    अफगानिस्तान- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, +3.092 नेट रनरेट (नामीबिया के साथ मैच शामिल नहीं)
•    नामीबिया- 1 मैच, 1 जीत, +0.550 नेट रनरेट (अफगानिस्तान के साथ मैच शामिल नहीं)
•    न्यूजीलैंड- 1 मैच, एक हार, -0.532 नेट रनरेट
•    भारत- 1 मैच, एक हार, -0.973 नेट रनरेट
•    स्कॉटलैंड- 1 मैच, एक हार, -3.562 नेट रनरेट

क्या दूसरी टीमों पर निर्भर करेगा सफर?

भारत के आने वाले मुकाबले अफगानिस्तान, नाबीमिया और स्कॉटलैंड से होंगे. ऐसे में इन तीनों में भारत की जीत पक्की मानी जा रही है, लेकिन अगर किसी टीम ने उलटफेर कर दिया तो खतरा बरकरार है. खासकर अफगानिस्तान की टीम जो UAE में खेलने की आदी है और शानदार फॉर्म में है, वह भारत के लिए खतरा बन सकती है.

ऐसा ही बाकी टीमों के साथ होगा, अगर अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड या नामीबिया अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करती हैं तो भारत की राह मुश्किल हो सकती है. यही वजह है कि टीम इंडिया को अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी, नेट-रनरेट को सुधारना होगा. 

Advertisement

विराट और रवि शास्त्री के लिए आखिरी मौका

विराट कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे, ऐसे में उनके पास आखिरी मौका है कि अपनी कप्तानी में टीम को कोई आईसीसी का इवेंट्स जीता दें. वहीं कोच रवि शास्त्री भी इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहेंगे, ऐसे में कप्तान-कोच की जोड़ी चाहेगी कि जाते वक्त इतिहास रचकर जाए. दोनों की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट में बेस्ट बनी है और कई बड़ी जीत हासिल की हैं, लेकिन कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement