Advertisement

T20 WC, Ind Vs NZ: NZ के खिलाफ कोहली की किस्मत चली तो टीम इंडिया की जीत पक्की, लेकिन...

T20 WC, Ind Vs NZ:टी-20 वर्ल्डकप में अभी तक टॉस जीतने वाली टीम को काफी फायदा मिलता दिख रहा है. पिच की कंडीशन हो या फिर ओस की दिक्कत टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह रही है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या विराट कोहली की किस्मत उनका साथ देगी यही एक सवाल है.

T20 WC: Virat Kohli (AP) T20 WC: Virat Kohli (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • रविवार को भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला
  • दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं

T20 WC, Ind Vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्डकप में वापसी को तैयार है. रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है, ऐसे में विराट ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल कर ले, ताकि वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद ज़िंदा रहे. लेकिन ये सबकुछ कप्तान विराट कोहली की किस्मत पर निर्भर करता है. 

Advertisement

टॉस जीतो और मैच भी जीतो...!

टी-20 वर्ल्डकप में अभी तक सुपर-12 राउंड के मुकाबलों को देखें तो एक ही ट्रेंड नज़र आता है, अगर कोई टीम टॉस जीत जाती है तो उसकी जीत लगभग पक्की ही है. कई टीमें टॉस जीत कर पहले बॉलिंग चुन रही हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर रही हैं. 

सुपर-12 राउंड में खेले गए अभी तक के मैच...

•    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता – 5 विकेट से जीत
•    इंग्लैंड ने टॉस जीता – 6 विकेट से जीत
•    श्रीलंका ने टॉस जीता – 5 विकेट से जीत
•    पाकिस्तान ने टॉस जीता – 10 विकेट से जीत (भारत हारा था)
•    अफगानिस्तान ने टॉस जीता – 130 रनों से जीत
•    साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता- 8 विकेट से जीत
•    पाकिस्तान ने टॉस जीता – 5 विकेट से जीत
•    नामीबिया ने टॉस जीता- 5 विकेट से जीत
•    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता – 7 विकेट से जीत
•    बांग्लादेश ने टॉस जीता – 3 विकेट से हार
•    अफगानिस्तान ने टॉस जीता – 5 विकेट से हार (पहले बैटिंग चुनी)

Advertisement

विराट कोहली की किस्मत देगी साथ?

यूएई की कंडीशन में टॉस काफी मायने रख रहा है, ऐसे में अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत पाएंगे. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भी विराट कोहली ने कहा था कि यहां टॉस काफी मायने रख रहा है, क्योंकि ओस का भी फैक्टर काफी अहम रोल प्ले कर रहा है. 

हालांकि, अगर विराट कोहली के टॉस जीतने की रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी अच्छा नहीं है. टेस्ट, वनडे या टी-20 हर जगह विराट कोहली ने ज्यादा टॉस हारे हैं और कम ही जीते हैं.

न्यूजीलैंड और भारत में महामुकाबला

दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी ज़रूरी है, दोनों ही अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुकी हैं. ऐसे में अब यही मकसद होगा कि जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें जिंदा रखी जाएं. लेकिन टीम इंडिया के लिए मसला ये भी है कि टी-20 वर्ल्डकप में वह कभी न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement