Advertisement

T20 WC: विराट कोहली ने नेट्स में की ताबड़तोड़ बैटिंग... दंग रह गए ईशान-अय्यर, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाम बेहद अहम हो गया है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.

Virat kohli (AP) Virat kohli (AP)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • NZ के खिलाफ मैच के लिए प्रैक्टिस में जुटी है टीम इंडिया
  • कप्तान विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाम बेहद अहम हो गया है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं, ताकि कोई कसर बाकी ना रह पाए. 

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली नेट्स पर लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के शॉट्स को देखकर युवा बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दंग रह जाते हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का रिएक्शन भी देखने लायक है.

Advertisement

साथ ही, आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'किशन और अय्यर कोहली की प्रतिभा से चकित रह गए. नेट्स में विराट कोहली के शॉट्स को देखकर उनके पास शब्दों की कमी रह गई.' 

 

उधर, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या के बॉलिंग को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. पंड्या ने नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की. इस दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर एमएस धोनी भी हार्दिक की प्रगति पर नजर बनाए हुए थे. 

कोहली का बतौर टी20 कप्तान भारत के लिए यह आखिरी असाइनमेंट हैं. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देने का ऐलान किया था. ऐसे में विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप जीतकर कप्तानी से विदाई लेना चाहेंगे.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद भारत के पास ग्रुप-2 में गलती की गुंजाइश बहुत कम बची है. फिलहाल भारत अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड से भी पीछे पांचवें स्थान पर बरकरार है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement