Advertisement

NZ के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली को मिलेगा आराम, तो कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कुछ दिनों में टीम की घोषणा हो सकती है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली कानपुर में पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. 

Virat Kohli (getty) Virat Kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • विराट कोहली को पहले टेस्ट से मिल सकता है आराम 
  • पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कुछ दिनों में टीम की घोषणा हो सकती है. दो मैचों की इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली कानपुर में पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

कोहली दिसंबर के दूसरे सप्ताह में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले मुंबई में दूसरे टेस्ट से कार्यभार संभालेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रमुख तेज गेंदबाजों खासतौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दोनों टेस्ट मैचों से आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बायो-बबल की थकान से निजात दिलवाने के लिए टेस्ट सीरीज से बाहर रखा जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट में यह पता चला है कि चयनकर्ता रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे में से किसी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कप्तान बना सकते हैं. रोहित को हाल ही में टी20 फॉर्मेट में कोहली का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. रहाणे के हालिया फॉर्म और रोहित के बढ़ते कद ने चयनकर्ताओं और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

हालांकि मैनेजमेंट का मानना है कि कोहली निर्विवाद रूप से पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान हैं. वैसे समझा जाता है कि चयनकर्ता रहाणे और ऋद्धिमान साहा (पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में) के साथ बने रहना चाहते हैं. आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएस भरत दूसरे विकेटकीपर हो सकते हैं.

खिलाड़ियों के लिए दो दिन का ब्रेक

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के इकट्ठा होने से पहले बायो- बबल लाइफ से एक छोटा ब्रेक देने की पेशकश की है. जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में है और जो सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेल रहे थे, उन सभी को अपने परिवार के साथ रहने के लिए घर जाने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

खिलाड़ियों को मौजूदा बबल से बाहर निकलने के आधार पर दो या तीन दिनों का ब्रेक मिल रहा है. इसके बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल होने से पहले तीन दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा. यह कदम साउथ अफ्रीका के दौरे को ध्यान में रखकर भी उठाया गया है.

टी. दिलीप हो सकते हैं फील्डिंग कोच

बीसीसीआई गुरुवार को नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ की भी घोषणा कर सकती हैं. मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और एनसीए के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का क्रमशः बैटिंग और बॉलिंग कोच बनना तय है. वहीं, टी. दिलीप फील्डिंग कोच हो सकते हैं. दिलीप कुछ समय के लिए एनसीए सिस्टम में रहे हैं और जुलाई में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका भी गए थे. दिलीप का मुकाबला अभय शर्मा से है, जो भारत 'ए' और अंडर-19 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने जा रही है. पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में बाकी दो टी20 मुकाबले आयोजित होंगे. फिर पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement