Advertisement

T20 WC: 'फिक्सर को सिक्सर...आउट ऑफ द पार्क', हरभजन सिंह ने PAK गेंदबाज को दिया मुंहतोड़ जवाब

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी लगातार अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे.

Harbhajan Singh (File) Harbhajan Singh (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • हरभजन और आमिर के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग
  • भारत को वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ मिली हार

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी लगातार अनाप-शनाप कमेंट कर रहे हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे. मैच समाप्ति के तीन दिन बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. 

अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी कहां पीछे रहने वाले थे. आमिर ने दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से ट्विटर पर उलझने की हिमाकत कर डाली. ऐसे में हरभजन कहां‌ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने आमिर के हर वार का मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement

मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर कहा, 'मैं पूछना चाह रहा था कि हरभजन पाजी आपने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा? कोई नहीं होता है दिन के अंत यह क्रिकेट का खेल है.' 

हरभजन सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, ये 6 की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी ? कोई नहीं होता है दिन के अंत यह क्रिकेट का खेल है जैसा कि आपने ही कहा है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में छक्का मारने का एक वीडियो भी शेयर किया.' 

हरभजन के जवाबी हमले के बाद आमिर ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गए टेस्ट मैच एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह. आपकी गेंदबाजी देख रहा था, जब लाला (शाहिद आफरीदी) ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. क्रिकेट है लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.' 

Advertisement

जब आमिर ने हद पार कर दी तो हरभजन से रहा नहीं गया और उन्होंने आमिर को मैच फिक्सिंग वाले मामले की याद दिलाई. उन्होंने ट्वीट किया, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.' 

 आमिर ने इसके बाद फिर ट्वीट किया, 'भागो भागो लाला (शाहिद आफरीदी) आया.' 

हरभजन कहां मानने वाले थे और उन्होंने भी जवाब देते हुए लिखा, 'आप जैसे लोगों के लिए मोहम्मद आमिर केवल पैसा....ना इज्जत न कुछ और सिर्फ पैसा...बताओगे नहीं अपने देश वालों को और सपोर्टर्स को कि कितना मिला था... दफा हो जाओ, मुझे तुम जैसे लोगों से बात करने में भी घिन आती है जो खेल को बदनाम करते हैं.' 

 इसके बाद हरभजन ने एक और ट्वीट किया, 'फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क. मोहम्मद आमिर चल दफा हो जा.' 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement