Advertisement

T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर इमरान खान, रमीज राजा ने क्या कहा?

T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पीसीबी चीफ रमीज़ राजा समेत अन्य लोगों ने इस जीत पर रिएक्शन दिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
  • इमरान खान समेत कई लोगों के आए रिएक्शन

T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने भारत को टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड मुकाबले में हरा दिया है. किसी भी वर्ल्डकप में भारत पर पाकिस्तान की ये पहली जीत है. ऐसे में पाकिस्तान इसका जश्न मना रहा है. पड़ोसी मुल्क के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान खुद वर्ल्डकप जीत चुके हैं, ऐसे में उन्होंने इस जीत पर अपनी क्रिकेट टीम को बधाई दी. 

इमरान खान ने मैच देखते हुए तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई, खासकर बाबर आजम को जिन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुवाई की. इमरान खान ने अपने ट्वीट में मोहम्मद रिजवान, शाहीन आफरीदी के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि देश को आपपर गर्व है. 

Advertisement


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने भी अपने खिलाड़ियों को ट्विटर के जरिए बधाई दी. रमीज़ राजा ने लिखा कि ये पहली जीत है, सबसे शानदार है लेकिन अभी सफर शुरू ही हुआ है. सभी पाकिस्तानियों के लिए ये गर्व का पल है, इस पल को देने के लिए सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया. 

 


पाकिस्तान की टीम रविवार को मैच के बाद जब अपने होटल पहुंची, तब वहां भी उनका काफी स्वागत हुआ. पाकिस्तान के फैंस बड़ी संख्या में होटल के बाहर मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी टीम और कप्तान बाबर आजम का स्वागत किया.

पाकिस्तान ने खत्म किया है तीन दशक का इंतजार

पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्डकप में मात देकर अपना दशकों का सूखा खत्म कर लिया है. टी-20 वर्ल्डकप हो या फिर 50 ओवर का वर्ल्डकप इस मैच से पहले पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया था. 1992 से शुरू हुआ ये सिलसिला 2021 में जाकर खत्म हो गया है. अब भारत और पाकिस्तान का वर्ल्डकप में जीत-हार का स्कोर 12-1 हो गया है. 

Advertisement

पाकिस्तान की इस जीत पर वहां का मीडिया भी गदगद है, हर अखबार ने फ्रंट पेज़ पर इस खबर को लिया है. हालांकि, खास बात ये भी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर भी पाकिस्तान में काफी सुर्खियां बटोर रही है. विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बधाई दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement