Advertisement

T20 WC, Ind vs Pak: ‘इस बार प्रेशर में है टीम इंडिया, इसलिए धोनी को लाना पड़ा’, पूर्व PAK क्रिकेटर का बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले बयानों का दौर जारी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कहा है कि इस बार भारतीय टीम के ऊपर ज्यादा प्रेशर है.

T20 WC: MS Dhoni, Virat Kohli (File) T20 WC: MS Dhoni, Virat Kohli (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
  • टी-20 वर्ल्डकप में हर बार हारा है पाकिस्तान

Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. इस महामुकाबले से पहले लगातार बयान आने शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने एक बड़ा बयान दिया है. तनवीर का कहना है कि इस बार भारत की टीम काफी दबाव में है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर लाना पड़ रहा है.

Advertisement

एक प्रोग्राम में तनवीर अहमद ने कहा, ‘कागज़ पर देखा जाए तो भारत की टीम काफी मज़बूत है. दुनियाभर में उन्होंने जैसा क्रिकेट खेला है वह काफी शानदार है, लेकिन अगर हालिया परफॉर्मेंस देखें तो इसबार उनपर प्रेशर है. अगर आप विराट कोहली की बात करें तो वो काफी दबाव में हैं, इसलिए उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी.’ 

क्लिक करें: T20 WC: भारत-PAK के बीच ये 5 बेहद 'हाई-वोल्टेज मुकाबले', जिन्हें फैंस कभी भुला नहीं सकते

तनवीर ने कहा कि प्रेशर की वजह से ही टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ना पड़ा है. अगर आप आईपीएल की भी बात करें तो जो टीम इंडिया के सदस्य हैं, उनका कोई बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा है. इसलिए वही इस बार दबाव में हैं. 

बता दें कि तनवीर अहमद ने ये बात एक टीवी प्रोग्राम में कही है. तनवीर अहमद पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: Ind-Pak मैच से पहले ट्विटर पर भिड़े हरभजन सिंह और शोएब अख्तर!

वर्ल्डकप में हर बार जीता है इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप में मुकाबला होना है. ऐसा लंबे वक्त के बाद हो रहा है जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं. अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो अभी तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं और पांचों बार टीम इंडिया की ही जीत हुई है, इसमें 2007 का टी-20 वर्ल्डकप फाइनल भी शामिल है. 

तनवीर अहमद से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी कहा था कि इस बार हमारी टीम काफी बेहतर है और हम ही इस बार महामुकाबले में जीतेंगे. वहीं, भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि वो इस मैच को भी किसी अन्य सामान्य मैच की तरह ही देख रहे हैं. ऐसे में जो भी प्रेशर है वह बाहर ही है.

टी-20 वर्ल्डकप 2021 की अगर बात करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला जीत लिया है. भारत ने इंग्लैंड को हराया है, तो पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को हराया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement