Advertisement

T20 WC: पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी जो महामुकाबले में बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन!

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतज़ार हर किसी को है. 24 अक्टूबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तब पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों पर हर किसी की नज़र होगी.

T20 WC: Ind Vs Pak, Babar Azam T20 WC: Ind Vs Pak, Babar Azam
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला
  • बाबर-रिजवान समेत कई खिलाड़ियों पर नजर

Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की नज़र इस मैच पर हैं, दोनों टीमों का ये सुपर-12 स्टेज में पहला मुकाबला होगा. अगर टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा हर बार पाकिस्तान पर भारी पड़ा है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान की टी-20 टीम बेहतर हुई है. 

ऐसे में पाकिस्तान के वो कौन-से प्लेयर हो सकते हैं, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं और भारत को उन्हें जल्दी आउट करना होगा या उनकी बॉलिंग से बचकर रहना होगा, इसपर एक नज़र डाल लेते हैं. 

1.    बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बाबर आजम का ये पहला टी-20 वर्ल्डकप है. पिछले चार-पांच साल में बाबर क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं, लगातार उन्होंने हर फॉर्मेट में बेहतर परफॉर्मेंस किया है. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि इस बार मैच में उनका बल्ला शांत ही रखा जाए. बाबर आज़म की कमजोरी ये है कि वो टी-20 फॉर्मेट में भी अपनी इनिंग को बिल्ड करने में वक्त लगाते हैं. 
कुल टी-20 मैच: 61, रन 2204, औसत 46.89

2.    मोहम्मद रिज़वान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान टी-20 क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरे हैं. धुआंधार बैटिंग करने वाले मोहम्मद रिजवान घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज़ी से रन बनाने में जाने जाते हैं, लगातार वह अच्छे टच में भी हैं. ऐसे में इनपर भी नज़र रहेगी, रिजवान ने अभी तक भारत के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं खेला है ऐसे में बड़े मैच का प्रेशर झेलना उनके लिए आसान नहीं होगा. 
कुल टी-20 मैच: 43, रन 1065, औसत 48.40

Advertisement

क्लिक करें: T20 WC: भारत-PAK के बीच ये 5 बेहद 'हाई-वोल्टेज मुकाबले', जिन्हें फैंस कभी भुला नहीं सकते

3.    फखर ज़मान
पाकिस्तान के फखर ज़मान का नाम इंडियंस फैंस अभी भी नहीं भूलें होंगे, 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में फखर ज़मान के शतक की वजह से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था. तब उन्होंने कुल 114 रन बनाए थे, लेकिन ये टी-20 फॉर्मेट है और अब वक्त पूरा बदल चुका है. हालांकि, फखर जमान ने हाल ही में घरेलू टी-20 फॉर्मेट में कुछ सुधार किया है. ऐसे में टीम इंडिया की फखर ज़मान को रोकने पर नज़र रहेगी. 
कुल टी-20 मैच: 53, रन 1021, औसत 21.72

4.    शाहीन शाह आफरीदी
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा सकते हैं. लंबी हाइट के शाहीन की धारदार गेंदबाजी किसी भी टीम को परेशान करने लायक होती है, यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान की पेस बैटरी का मेन हथियार माना जा रहा है. घरेलू क्रिकेट हो या फिर टी-20 वर्ल्डकप में वॉर्म-अप मैच शाहीन ने लगातार विकेट झटकाए हैं. 
कुल टी-20 मैच: 30, विकेट 32, इकॉनोमी 8.17

5.    हसन अली
पाकिस्तान के दूसरे मेन फास्ट बॉलर हसन अली हैं, जो इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हसन अली ने भारत के खिलाफ तीन विकेट निकाले थे. अगर टी-20 फॉर्मेट में पिछले पांच मैच की बात करें तो हसन 8 विकेट निकाल चुके हैं. ऐसे में हसन अली की वैरिएशन को रोकना और फिर रन स्कोर करना भारतीय बल्लेबाजों का मेन टारगेट होगा. 
कुल टी-20 मैच: 41, विकेट 52, इकॉनोमी 8.29  

दोनों टीमों को 24 अक्टूबर को आमने-सामने आना है. अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में दोनों के बीच खेले गए पांच मुकाबलों में हर बार भारतीय टीम की जीत हुई है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement