Advertisement

T20 WC, Ind Vs Sco: टीम इंडिया को करना होगा ऑस्ट्रेलिया जैसा कमाल, तभी बनेगी बात! ये है NRR का समीकरण

T20 WC, Ind Vs Sco: टीम इंडिया को आने वाले दो मैच बड़े अंतर से जीतने ही होंगे, वरना उसका सफर यहीं खत्म हो सकता है. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कैसा गणित बन रहा है, देखिए...

T20 WC: Team India (Photo: Getty) T20 WC: Team India (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • टीम इंडिया का स्कॉटलैंड से मुकाबला
  • सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार जरूरी

T20 WC, Ind Vs Sco: टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को टीम इंडिया का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ है. भारतीय टीम काफी मजबूत है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि स्कॉटलैंड को एक बड़े अंतर से हराना काफी जरूरी है. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो शुक्रवार के मैच में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से पटकनी देनी होगी. 

भारतीय टीम ग्रुप-2 का हिस्सा है, अभी इस ग्रुप से सिर्फ पाकिस्तान की टिकट पक्की हुई है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम भी बनी. लेकिन भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच दूसरा स्पॉट भरने की जंग चल रही है. इसमें सबसे आसान राह न्यूजीलैंड के लिए हो सकती है. 

अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखनी है, तो उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. ऐसा करने पर टीम इंडिया अपने नेट-रनरेट में बढ़ोतरी कर सकती है. टीम इंडिया अगर दोनों मैच जीतती है, तो उसके 6 प्वाइंट्स होंगे. अगर न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के भी ऐन मौके पर 6 प्वाइंट होते हैं तो नेट-रनरेट काफी मदद कर सकता है. 

हालांकि, यहां पर मुश्किल ये है कि अभी न्यूजीलैंड के दो मैच बाकी हैं. नामीबिया के खिलाफ मैच शुक्रवार को ही खेला जा रहा है, बाद में अफगानिस्तान से मुकाबला है. अगर न्यूजीलैंड दोनों मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और टीम इंडिया का मिशन खत्म होगा. लेकिन अगर न्यूजीलैंड एक भी मैच हारता है, तो टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. 

करना होगा ऑस्ट्रेलिया जैसा कमाल...

अब अगर टीम इंडिया को अपना नेट-रनरेट बेहतर करना है, तो उसे कुछ वैसा ही करना होगा जो ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने किया. 4 नवंबर को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 73 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और सिर्फ सातवें ओवर में इस टारगेट को पा लिया था. इससे ऑस्ट्रेलिया को नेट-रनरेट में काफी फायदा हुआ और वह अपने ग्रुप में साउथ अफ्रीका से काफी आगे निकल गई. 

ग्रुप-2 का नेट-रनरेट

अगर अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के नेट-रनरेट की बात करें तो अफगानिस्तान सबसे आगे है. उसका नेट-रनरेट +1.481 है, जबकि न्यूजीलैंड का +0.816 और भारत का +0.073 है. अगर टीम इंडिया को अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं, तो दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट-रनरेट अफगानिस्तान से भी आगे चला जाए. ऐसे में अगर तीनों टीमों के 6 प्वाइंट होते हैं, तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. (न्यूजीलैंड-नामीबिया का मैच शामिल नहीं)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement