Advertisement

T20 WC, Ind vs Sco: ‘अब आई दिवाली,’ पहली बार कोहली ने जीता टॉस तो बम-बम हुआ ट्विटर

T20 WC, Ind vs Sco: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीत लिया. इस टी-20 वर्ल्डकप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली ने टॉस जीता हो.

t20 wc: विराट कोहली के टॉस जीतने पर बने मीम्स t20 wc: विराट कोहली के टॉस जीतने पर बने मीम्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • भारत और स्कॉटलैंड का अहम मुकाबला
  • कोहली ने टॉस जीता, मीम्स की बाढ़

T20 WC, Ind vs Sco: टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड का मैच हुआ. इस मुकाबले में वो हुआ तो अभी तक इस वर्ल्डकप में इंडिया के किसी भी मैच में नहीं हुआ. कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. 

जन्मदिन के मौके पर किस्मत ने विराट कोहली का साथ दिया और वो टॉस जीत गए. ऐसा इस टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार हुआ है. ऐसे में जब कुछ अनोखी बात हुई है, तब ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई और लोगों ने विराट कोहली के टॉस जीतने पर भी मीम्स बना दिए. 

Advertisement

कुछ यूज़र्स ने ट्विटर पर लिखा कि असली दिवाली तो आज ही आई है, जबकि कुछ ने लिखा कि बर्थडे पर विराट को सबसे बड़ा गिफ्ट मिला है. ऐसे ही कुछ मीम्स को आप भी देखिए....
 

विराट कोहली ने खुद टॉस के वक्त कहा कि बर्थडे पर उन्होंने आखिर टॉस जीत ही लिया, काश पहले मैच में भी ऐसा ही हुआ होता. गौरतलब है कि विराट कोहली का टॉस को लेकर रिकॉर्ड काफी खराब है. इस मैच से पहले तक विराट ने पिछले 13 में से सिर्फ 12 मैच में टॉस गंवाया था. 

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

स्कॉटलैंड की प्लेइंग-11: जॉर्ज मन्से, काइल कोइत्ज़र, कैलम मैकलियोड, रिची बी., माइकल एल., मैथ्य क्रॉस, क्रिस ग्रीव्ज़, मार्क वॉट, एस. शरीफ, ए. इवेन्स, ब्रैड व्हील 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement