Advertisement

T20 WC, Ind Vs Sco: टीम इंडिया को तीन बॉल में मिले 3 विकेट, फिर भी क्यों नहीं हुई हैट्रिक?

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम के बॉलर्स ने स्कॉटलैंड के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी के ओवर में टीम इंडिया को तीन बॉल में तीन विकेट मिले, लेकिन ये हैट्रिक नहीं थी.

T20 WC: Mohammad Shami T20 WC: Mohammad Shami
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 85 पर ऑलआउट किया
  • मोहम्मद शमी के एक ओवर में मिले तीन विकेट

T20 WC, Ind Vs Sco:  टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत-स्कॉटलैंड आमने-सामने थे. टीम इंडिया ने यहां शानदार बॉलिंग की और स्कॉटलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया. खास बात ये रही कि टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के तीन बल्लेबाजों को तीन विकेट में ही आउट कर दिया. हालांकि, ये हैट्रिक नहीं कहलाई गई. 

दरअसल, स्कॉटलैंड की पारी के 17वें ओवर में जब मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आए तब वह बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. ओवर की पहली ही बॉल पर मोहम्मद शमी ने सी. मैकलिओड को बोल्ड कर दिया. इसके बाद दूसरी बॉल पर जब नए बल्लेबाज एस. शरीफ आए तो वो बॉल टच करके रन लेने भागने लगे, लेकिन ईशान किशन ने उन्हें आउट कर दिया. 

Advertisement


इसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने एक और विकेट लिया. और ए. एवन्स को बोल्ड कर दिया. इसी के साथ टीम इंडिया को तीन बॉल पर तीन विकेट तो मिले, लेकिन ये हैट्रिक नहीं हुई. क्योंकि बीच में एक विकेट रनआउट था. 

•    16.1 ओवर: कैलुम बोल्ड
•    16.2 ओवर: शरीफ रनआउट
•    16.3 ओवर: ए. एवन्स बोल्ड

बता दें कि टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार बॉलिंग का नज़ारा दिखाया. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2, रविचंद्रन अश्विन ने 1, मोहम्मद शमी ने 3 और रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट लिए. टीम इंडिया के बॉलर्स का इस टी-20 वर्ल्डकप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement